menu-icon
India Daily

Thackeray Brothers: 'जो बालासाहेब नहीं कर पाएं वो...', उद्धव के साथ आने पर राज ठाकरे ने CM फडणवीस पर कसा तंज

दो दशकों के राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के साथ मंच शेयर किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Thackeray Brothers
Courtesy: X

Thackeray Brothers: दो दशकों के राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के साथ मंच शेयर किया. इस ऐतिहासिक पुनर्मिलन के दौरान राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "फडणवीस ने वह कर दिखाया, जो बाल ठाकरे भी नहीं कर सके. यह बयान त्रिभाषा फॉर्मूले के खिलाफ एकजुट विरोध के संदर्भ में आया, जिसने पूरे राज्य में व्यापक चर्चा छेड़ दी है. 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को अनिवार्य करने के फैसले ने भारी विवाद खड़ा किया था. इस नीति के खिलाफ राज और उद्धव ठाकरे ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी इस संयुक्त ताकत ने सरकार को अपने फैसले को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया. यह पहली बार था जब ठाकरे भाइयों ने इतने बड़े मुद्दे पर एक साथ मंच साझा किया, जिसने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई बल्कि आम जनता के बीच भी उत्साह जगाया.

राज ठाकरे का फडणवीस पर हमला

मंच पर बोलते हुए राज ठाकरे ने फडणवीस सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "यह सरकार महाराष्ट्र की संस्कृति और भाषा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. हमने दिखा दिया कि जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता." उनके इस बयान ने उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया.महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ठाकरे भाइयों का यह पुनर्मिलन महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि यह गठजोड़ भविष्य में और भी बड़े बदलाव ला सकता है.