menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 3 Finale: सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता, दूसरे नंबर पर रहे नेजी

Bigg Boss OTT 3 Finale: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले के विजेता का ऐलान हो चुका है. सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता घोषित किया गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sana Makbul
Courtesy: social media

Bigg Boss OTT 3 Finale Live: 42 दिन के जबरदस्त एंटरटेनमेंट के बाद जनता को बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता मिल गया. सना मकबूल के सिर पर बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का जात सजा. फाइनल की जंग में सना ने खिताब के प्रबल दावेदार समझे जा रहे  रैपर और अपने दोस्त नेजी को हराया. नेजी शो के फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकेंड रनर-अप रहे. वहीं साईं केतन राव चौथे नंबर पर रहे. शो के होस्ट अनिल कपूर ने अपने हाथों से सना मकबूल को विजेता ट्रॉफी और ईनाम की राशि प्रदान की.

5 के बीच थी खिताबी जंग

इससे पहले बिग बॉस के फाइन में 5 लोग पहुंचे थे जिनमें कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, सांई केतन राव का नाम शामिल था. इन पांचों फाइनलिस्टों में से कृतिका मलिक सबसे पहले शो से बाहर हुईं. कृतिका के बाहर जाते ही खिताबी जंग और भी ज्यादा रोमांचक हो गई. इसके बाद बिग बॉस के घर से बेघर होने का नंबर सांई केतन राव का था. सांई केतन राव के बाहर जाते ही यह जंग केवल रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी के बीच रह गई. 

रणवीर शौरी को घर से बाहर ले गईं श्रद्धा

पूरे खेल के दौरान रणवीर शौरी ने अपने प्रदर्शन से लोगों का खूब मनोरंजन किया. अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वह अंतिम तीन में जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन शायद जीतना उनकी किस्मत में नहीं था और वह अंतिम पड़ाव पर शो से बाहर हो गए. फिनाले के सेट पर फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी रणवीर शौरी को अपने साथ बाहर ले गई.

सना के हुए 25 लाख
अब केवल सना मकबूल और रैपर नेजी ही बचे थे. जैसे ही अनिल कपूर ने विनर के तौर पर सना मकबूल का नाम घोषित किया उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.