menu-icon
India Daily

'कई लोगों को जानता हूं जो शादीशुदा हैं और उन्हें दूसरी औरत चाहिए...', पार्टनर को धोखा देने के सवाल पर बोले अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल ने कहा जब आप किसी के साथ बेड शेयर करते हो, किसी के साथ संबंध बनाते हो तो आपको इस बात का शायद एहसास नहीं कि इसमें बहुत बड़ी मात्रा में ऊर्जा का आदान-प्रदान होता है. उन्होंने कहा कि पार्टनर को धोखा देने को लोग बताते हैं कि यह बहुत नॉर्मल है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह उनके लिए कैसे नॉर्मल है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
arjun rampal
Courtesy: social media

Bollywood News: अपने जीवनसाथी को धोखा देने के सवाल पर एक्टर, मॉडल अर्जुन रामपाल ने कहा कि यह एक लत होती है. सेक्स और संबंधों को लेकर पूछे जाने पर एक्टर ने कहा कि भले ही लोगों को इसका ऐहसास न हो लेकिन जब आप सेक्स करते हैं तो बहुत ज्यादा ऊर्जा का आदान-प्रदान होता है. उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टनर के साथ रहना एक बेहद जरूरी चीज है.

मुझे संबंध बनाना पसंद है

रणवीर अल्लाहबादिया से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अर्जुन ने हंसते हुए  कहा, 'मुझे सेक्स करना पसंद है. मैं समझता हूं कि सेक्स जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी जीवनसाथी के साथ रहना है. जब आप किसी के साथ बेड शेयर करते हो, किसी के साथ फिजीकल होते हो तो आपको इस बात का शायद एहसास नहीं कि इसमें बहुत बड़ी मात्रा में ऊर्जा का आदान-प्रदान होता है. आप उस व्यक्ति से जो ले रहे हैं उसमें भी बदलाव होता है. यह कहीं न कहीं आपके डीएनए में जा रहा है.'

पार्टनर को धोखा देना एक लत होती है

लोगों द्वारा अपने पार्टनर को धोखा देने के सवाल पर अर्जुन ने कहा, 'यह एक लत होती है, यह एक आदत है जो लोगों ने अपने लिए बनाई है. मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो एक दूसरी और चाहते हैं और वे एक खुशहाल वैवाहिक जीवन भी जी रहे हैं. वे इसे एक खुशहाल वैवाहिक जीवन बताते हैं लेकिन मुझे पता नहीं ये कैसे हैं वे कहते हैं कि यह एक दिखावा है और कुछ भी नहीं लेकिन यह वास्तव में कुछ भी नहीं है यह एक लत है. यह वास्तव में आपका पतन करने वाला है.'

मैंने पछतावे पर बहुत समय बर्बाद किया

अर्जुन रामपाल ने कहा कि यह पता होने के बावजूद की यह हमारे जीवन के लिए अच्छा नहीं है, हमें उन गलतियों के बारे में सोचने पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि आगे इन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए. अर्जुन ने कहा, 'मैंने अपनी गलतियों के लिए खुद पर पछतावा करने में बहुत समय बर्बाद किया.'