menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 2: जानें बिग बॉस OTT 2 जीतने वाले एल्विश को मिले कितने पैसे, इनाम में मिली ये चीजें भी

Bigg Boss OTT 2 grand finale: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Bigg Boss OTT 2: जानें बिग बॉस OTT 2  जीतने वाले एल्विश को मिले कितने पैसे, इनाम में मिली ये चीजें भी

Bigg Boss OTT 2 grand finale: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था. बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, बेबिका ध्रुवे, मनीषा रानी और एल्विश यादव आखिरी 5 कंटेस्टेंट थे. अपने पसंदीदा प्रतियोगी के लिए फैन्स ने भी जमकर वोटिंग की जिसके चलते अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी आखिरी 3 प्रतियोगी बचे थे.

जानें कौन बना स्मार्ट प्लेयर

मनीषा रानी तीनों में से एलिमिनेट होने वाली पहली प्लेयर बनी और बाकी दोनों के लिए अगले 15 मिनट तक वोटिंग लाइन खुली रखी गई. इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि शो के होस्ट सलमान खान दोनों को स्मार्ट प्लेयर बनने का ऑफर देकर शो छोड़ने की बात कहेंगे पर ऐसा हुआ नहीं. रिपोर्ट आ रही थी कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में स्मार्ट प्लेयर के लिए 10 लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई है लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

जानें विनर को मिली कितनी प्राइज मनी

फैन्स के प्यार के चलते मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव विजेता बन गये हैं. बिग बॉस के विजेता को 25 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई और साथ ही ट्रॉफी दी गई. इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी के विजेता को जीवन भर के लिए खाना भी मुफ्त दिया गया है. एल्विश यादव को 48 फीसदी वोट मिले तो वहीं पर अभिषेक मल्खान को 42 फीसदी वोट मिले जबकि मनीषा रानी को 22 फीसदी वोट मिले.

जानें कौन किस पोजिशन पे रहा

 एल्विश यादव को यहां पर सबसे ज्यादा वोट मिले, जबकि अभिषेक मल्हान को दूसरी पोजिशन मिली. सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मनीषा रानी तीसरे पायदान पर रही, जबकि बेबिका को चौथे पायदान पर रही. वहीं मशहूर एक्ट्रेस-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट को सबसे कम वोट मिले.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के वो क्रांतिकारी जिन्होंने भारत की आजादी में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका