Samantha Ruth Prabhu: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने अपने करियर के नए फेज के बारे में खुलकर बात की है. मायोसिटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने अपने कामकाज के तरीके और प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव किया है. अब वह कम प्रोजेक्ट्स कर रही हैं, लेकिन हर काम उनके दिल के करीब है.
अपने एक इंटरव्यू में सामंथा ने कहा, 'मैं एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं केवल वही काम करती हूं जिनके प्रति मेरा गहरा जुनून है, चाहे वह फिटनेस हो या फिल्में. मैं कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हूं, लेकिन सभी जुनून से प्रेरित नहीं थे. अब, मैं जिस भी व्यवसाय का समर्थन करती हूं, जिस भी फिल्म का निर्माण करती हूं, और जिस भी किरदार को निभाती हूं, वह मेरे दिल को छू जाती है.'
उन्होंने यह भी साफ किया कि अब वह एक साथ पांच फिल्में नहीं करतीं, बल्कि अपने शरीर और स्वास्थ्य की जरूरत को ध्यान में रखकर काम करती हैं. सामंथा ने कहा, 'मैं अब एक साथ पांच फिल्में नहीं शूट करती. मैंने अपने शरीर की सुनना सीख लिया है, और इसका मतलब है कि काम की मात्रा कम करना. लेकिन अब मैं जो कुछ भी करती हूं, वह ज्यादा मायने रखता है. कोई भी काम दिखावे के लिए नहीं होता. मात्रा भले ही कम हो गई हो, लेकिन गुणवत्ता बढ़ गई है.'
इसी इंटरव्यू में सामंथा ने सोशल मीडिया से जुड़ी नकारात्मकता और उसके प्रभाव पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,
'मैं इसे यथासंभव वास्तविक रखने की कोशिश करती हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं इसमें अच्छा काम कर रही हूं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर प्रामाणिक होना, ब्रेक लेना और इन सबसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है. अगर आप सारी प्रशंसा और प्रशंसा स्वीकार करने जा रहे हैं, तो आपको ट्रोलिंग और नकारात्मकता को भी स्वीकार करना होगा.'
हालांकि, सामंथा का मानना है कि सोशल मीडिया हमेशा नकारात्मक नहीं होता. उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोग मिले हैं जिन्होंने उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में अहम किरदार निभाए है.