मुंबई: रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज (18 नवंबर) रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि दिसंबर में बड़े पर्दे पर एक और बड़ी हिट आने वाली है.
लंबे बाल, घनी दाढ़ी और दमदार एक्सप्रेशन के साथ रणवीर का यह अवतार उनके पिछले सभी किरदारों से बिल्कुल अलग दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर ‘धुरंधर’ का ट्रेलर देखर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहा है. चलिए नजर डालते हैं कुछ यूजर्स के रिएक्शन पर.
सोशल मीडिया X पर @_PVRCinemas ने लिखा, 'तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हो तो मैं धमाका शुरू करु!' ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आउट
Tum Logon Ke Patakhe Khatm Hogaye Ho Toh Mai Dhamaka Shuru Karu!#DhurandharTrailer Out Now!
In Cinemas 5th December. pic.twitter.com/amJjaYMmTE— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) November 18, 2025Also Read
एक यूजर ने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए लिखा, 'वीडियोकॉन के जीतू' से धुरंधर तक अक्षय खन्ना की एक्टिंग का चैप्टर पढ़ जाना चाहिए.'
Akshaye Khanna’s acting shift from "Jeetu from Videocon" to Dhurandhar should be studied. 😱#AkshayeKhanna #DhurandharTrailer #RanveerSingh #Dhurandhar pic.twitter.com/HVso6xRRbp
— Hetansh Desai (@hetanshdesai) November 18, 2025
एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, 'मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए यह एक जबरदस्त हिट होने वाला है! 5 दिसंबर का इंतजार है!'
Mark my words – this is going to be a MONSTER HIT! Counting down to December 5th! 🔥🔥🔥#Dhurandhar #DhurandharTrailer
— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) November 18, 2025
#RanveerSingh pic.twitter.com/usWFowMUPK
एक शख्स ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना को पूरा निचोड़ दिया डायरेक्टर ने, मजा तो आएगा देखने में'
Arjun Rampal & Akshaye Khanna Ko Poora Nichod Diya Director Ne, Maja To Aayega Dekhne Me 🗿#Dhurandhar #DhurandharTrailer pic.twitter.com/SL6UoCdUM9
— Complan Boy 🥛 (@angelpriya3215) November 18, 2025
वहीं, एक अन्य यूजर कहा कहना है, 'अच्छी फिल्म का बुरा ट्रेलर, जो कुछ भी छिपाना था, दिखा दिया गया.'
Acchi movie ka bura trailer
— Ashish (@error040290) November 18, 2025
Whatever was to be hidden was shown.#DhurandharTrailerpic.twitter.com/a22xaDApEO
एक शख्स ने फिल्म को लेकर लिखा, 'भाई ये बॉक्स ऑफिस फाड़ देगी'
Bhai ye faad degi box office ❤️🔥💥#dhurandhartrailer
— srkian sumit (@Sumit94381118) November 18, 2025
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर. माधवन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.