Bigg Boss 19: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' 24 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है और इस बार का सीजन बिल्कुल अलग और रोमांचक होने वाला है. शो की थीम 'घरवालों की सरकार' है, जिसमें कंटेस्टेंट्स दो दलों- सत्ता पक्ष और विपक्ष में बंटेंगे. यह अनोखा ट्विस्ट दर्शकों के लिए ढेर सारा ड्रामा और मस्ती लेकर आएगा. इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ऑन-स्टेज एक मजेदार खेल के जरिए कंटेस्टेंट्स को इन दो टीमों में बांटेंगे.
बेडरूम में 15 बिस्तर, सत्ता पक्ष और विपक्ष में बटेंगे कंटेस्टेंट
हर हफ्ते दोनों टीमें अपने-अपने दल से एक सदस्य को 'लीडर' के लिए नामांकित करेंगी. इसके बाद बैलट वोटिंग के जरिए लीडर चुना जाएगा, जो उस हफ्ते की 'सरकार' बनाएगा. लीडर को खास शक्तियां मिलेंगी, जैसे दोनों टीमों को टास्क देना और किचन मिनिस्टर, बेडरूम मिनिस्टर जैसे पद नियुक्त करना. यह लीडर पूरे घर की जिम्मेदारी संभालेगा और राशन जीतने के लिए सीक्रेट टास्क भी देगा.
सूत्रों के मुताबिक इस बार बिग बॉस के घर में बेडरूम में सिर्फ 15 बिस्तर होंगे और कोई डबल बेड नहीं होगा. शो में 15 कंटेस्टेंट्स की शुरुआत होगी और बाद में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी होंगी. खबर है कि एक मशहूर राजनेता भी इस बार शो का हिस्सा हो सकते हैं, हालांकि पहले भी तेजिंदर बग्गा जैसे नेता शो में नजर आ चुके हैं, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. इसके अलावा टीवी सितारों जैसे धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता, और सोशल मीडिया स्टार्स जैसे मिस्टर फैसू और अपूर्वा मुखिजा के नाम भी चर्चा में हैं.
पहले जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा सलमान खान का शो
खास बात यह है कि इस बार शो पहले जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और फिर 90 मिनट बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. साथ ही 23 अगस्त को एक खास 'अग्नि परीक्षा' एपिसोड जियोहॉटस्टार पर आएगा. सलमान खान पहले 15 हफ्तों तक शो को होस्ट करेंगे और बाद में अनिल कपूर या करण जौहर जैसे सितारे होस्टिंग संभाल सकते हैं. यह सीजन 5.5 महीने तक चलेगा, जो पहले से ज्यादा लंबा है.