menu-icon
India Daily

'पंडित के नाम पे कलंक है...', खूब मजे से बिच्छू खाते दिखे 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे, वीडियो देख भड़के लोग

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' ने 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बीच अहान का थाईलैंड का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्राई किया हुआ बिच्छू खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने नेटिजन्स के बीच हंगामा खड़ा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ahaan Panday Eating Fried Scorpion
Courtesy: social media

Ahaan Panday Eating Fried Scorpion: 'सैयारा' फेम अहान पांडे इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म की सफलता के साथ-साथ एक पुराने वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' ने 17 दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. लेकिन इस बीच अहान का थाईलैंड का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्राई किया हुआ बिच्छू खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने नेटिजन्स के बीच हंगामा खड़ा कर दिया है.

खूब मजे से बिच्छू खाते दिखे 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे

वीडियो में अहान बड़े चाव से बिच्छू खाते दिख रहे हैं, जो उन्होंने थाईलैंड के किसी स्ट्रीट फूड मार्केट में ट्राई किया था. वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा- 'पंडित के नाम पर कलंक, ब्राह्मण होकर बिच्छू खा रहे हो!' कुछ ने तो उन्हें 'दैत्य' तक कह डाला. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अफसोस, तुम्हारी फिल्म धोखे से देख ली, तुम तो ऐसे निकले!' हालांकि कुछ फैंस ने उनका बचाव भी किया और कहा कि खान-पान निजी पसंद है, इसमें इतना बवाल क्यों?

'सैयारा' की रिलीज के बाद अहान और उनकी को-स्टार अनीत पड्डा की तारीफें हो रही थीं. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता. लेकिन इस वीडियो ने अहान को विवादों में ला खड़ा किया. कुछ लोग इसे उनकी संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक नया अनुभव था. यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का पुराना वीडियो वायरल होकर विवाद का कारण बना हो. अहान ने अभी तक इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.