menu-icon
India Daily

Aniruddhacharya Latest Video: 'आप वैश्यों को वैश्य नहीं बोल सकते', खुशबू पटानी के वीडियो के बाद लिव-इन रिलेशनशिप पर अनिरुद्धाचार्य का नया वीडियो

Aniruddhacharya Latest Video: अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप पर विवादित बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. दिशा पटानी की बहन और एक्स मेजर खुशबू पटानी के रिएक्शन के बाद, अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो शेयर कर अपने बयान का बचाव किया, जिसने विवाद को और हवा दी थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aniruddhacharya Latest Video
Courtesy: X

Aniruddhacharya Latest Video: आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप पर विवादित बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. दिशा पटानी की बहन और एक्स मेजर खुशबू पटानी के रिएक्शन के बाद, अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो शेयर कर अपने बयान का बचाव किया, जिसने विवाद को और हवा दी थी. खुशबू ने भी इंस्टाग्राम पर सफाई देकर अपने रुख को मजबूत किया. 

पिछले हफ्ते अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप पर दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने 25 साल की महिलाओं को '4-5 जगह मुंह मारकर आने वाली' कहा, ने सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचाया. इस कमेंट पर अपनी राय साझा करते हुए दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' और 'पाखंडी' करार दिया. 

लिव-इन रिलेशनशिप पर अनिरुद्धाचार्य का वीडियो

जवाब में, अनिरुद्धाचार्य ने 2 अगस्त 2025 को एक नया वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में उन्होंने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, 'हमने बोला कि, ‘लिव-इन में रहना गलत है’. तो हमारा क्या कर रहे हैं लोग? विरुद्ध. इस कलयुग में आप सत्य नहीं बोल सकते. कलयुग में आप वैश्यों को वैश्य नहीं बोल सकते. वो है तो वैश्य पर सुनना चाहती है कि वो सती-सावित्री है. घूमेगी अर्ध-नगन और सुनना चाहेगी कि हमें देवी कहो.' 

कई यूजर्स ने इसे खुशबू पटानी पर तंज माना. इस बयान ने लिव-इन रिलेशनशिप और सामाजिक मानदंडों पर बहस को और गहरा दिया.

खुशबू पटानी का जवाब  

खुशबू पटानी, जो भारतीय सेना की एक्स मेजर और फिटनेस कोच हैं, ने अनिरुद्धाचार्य के कमेंट को 'महिला-विरोधी' बताते हुए तीखा हमला बोला था. उनके वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, 'अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है. ये राष्ट्र-विरोधी हैं.' लेकिन इस बीच, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके कमेंट को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के गुरु प्रेमानंद जी महाराज से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया. 

जवाब में, खुशबू ने 3 अगस्त 2025 को इंस्टाग्राम पर अपनी सफाई देते हुए कहा 'मेरी टिप्पणी इसी वीडियो के बारे में थी. मैंने जो कुछ भी कहा है, उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और गलत तस्वीर पेश करने के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है... इसलिए मेरा नाम प्रेमानंद जी महाराज जैसे अन्य संतों से जोड़ा जा रहा है ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके और मुझे बदनाम किया जा सके... लेकिन इन लोगों को नहीं पता कि वे किसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.' उन्होंने साफ किया कि उनकी आलोचना केवल अनिरुद्धाचार्य के बयान तक सीमित थी.