Ranbir Kapoor Affair: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी. उनकी प्रेम कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है. वैसे, एक समय रणबीर अपनी प्लेबॉय इमेज के लिए जाने जाते थे. उनके पिता ऋषि कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि रणबीर एक समय में चार लड़कियों को डेट कर चुके हैं. पहले दीपिका पादुकोण के साथ उनके रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हुई थी. वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और हर कोई उनकी शादी का इंतजार कर रहा था.
आलिया, दीपिका से पहले इस हसीना के प्यार में पागल थे रणबीर कपूर
दीपिका ने तो उनके नाम का टैटू भी बनवाया था. हालांकि उनका ब्रेकअप हो गया और फिर रणबीर ने कैटरीना कैफ को डेट करना शुरू कर दिया. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. इसके बाद ब्रह्मास्त्र के सेट पर उन्हें आलिया भट्ट से प्यार हो गया और आखिरकार उन्होंने शादी कर ली.
'ऐ दिल है मुश्किल' में हुई थी दोस्ती
2022 में रणबीर और उनकी बेटी का जन्म हुआ. उन्होंने उसका नाम राहा कपूर रखा है. वैसे रणबीर एक और अभिनेत्री को डेट कर चुके हैं. इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा की. हालांकि इस एक्ट्रेस ने एक्टर के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था और उसे फ्रेंड-जोन कर दिया था. अनुष्का और रणबीर ने 2016 में रिलीज हुई ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था. वे अच्छे दोस्त बन गए और उनका ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड शहर में चर्चा का विषय रहा. अपने एक इंटरव्यू के दौरान, रणबीर ने कबूल किया था कि वह अनुष्का से प्यार करते थे, लेकिन अनुष्का ने उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया.
'लव एंड वॉर' में साथ नजर आएंगे आलिया-रणबीर
उन्होंने कहा, 'अच्छा, मैं एक ऐसे लड़के को जानती हूं जो एक अच्छी दोस्ती में उससे प्यार करने लगा और उसने कहा, 'नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं है, मैं सिर्फ़ एक दोस्त हूं.' मैं बस इतना कहूंगी कि उसका सरनेम भी कपूर है.' अनुष्का की बात करें तो उन्होंने भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. दोनों ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी. 2021 में उन्होंने अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया. 2024 में उनका दूसरा बच्चा अकाय हुआ. आलिया और रणबीर की बात करें तो वे संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में साथ नजर आएंगे. विक्की कौशल भी फिल्म का हिस्सा हैं.