Jolly LLB 3 First Song Bhai Vakeel Hai: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली LLB 3' का पहला गाना 'भाई वकील है' आउट हो गया है और यह फैंस के बीच खूब धमाल मचा रहा है. यह हाई-एनर्जी ट्रैक फिल्म के मजेदार और जोशीले अंदाज को बयां करता है. अक्षय और अरशद की टक्कर को दर्शाने वाला यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'जॉली LLB 3' को सुबोध कपूर ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इस फ्रैंचाइजी की पिछली दो फिल्मों को भी बखूबी बनाया था. इस बार कहानी में दो जॉली—अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा) और अरशद वारसी (जगदीश त्यागी) के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. दोनों वकीलों की जुगलबंदी और कोर्टरूम में होने वाली नोक-झोंक फैंस के लिए हंसी और ड्रामा का तड़का लेकर आएगी. सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज सुंदरलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आएंगे, जो इन दोनों जॉली के बीच फंसकर एक बार फिर दर्शकों को लोटपोट करेंगे.
फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस बार भी यह फिल्म उसी अंदाज को बरकरार रखते हुए दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करेगी. 'भाई वकील है' गाना पहले ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इसके बोल और बीट्स दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं.
'जॉली LLB 3' के टीजर ने पहले ही जीता दिल
फिल्म के निर्माता आलोक जैन और अजित अंधारे हैं, जबकि नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने सह-निर्माण किया है. स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी कॉमेडी-ड्रामा फिल्मों में से एक होने का दावा करती है. 'जॉली LLB 3' का टीजर पहले ही फैंस को एक्साइटेड कर चुका है,और अब इस गाने ने फिल्म की रिलीज का इंतजार और बढ़ा दिया है. यह फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है.