menu-icon
India Daily

Instagram Influencer Sharmishtha Panoli: शर्मिष्ठा पनोली हुई गिरफ्तार तो सपोर्ट में आई कंगना रनौत, पोस्ट शेयर कर जानें क्या कहा?

अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने शर्मिष्ठा की तुरंत रिहाई की मांग की और कहा कि किसी को धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है. शर्मिष्ठा को कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था.

antima
Edited By: Antima Pal
Instagram Influencer Sharmishtha Panoli
Courtesy: social media

Instagram Influencer Sharmishtha Panoli: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने शर्मिष्ठा की तुरंत रिहाई की मांग की और कहा कि किसी को धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है. शर्मिष्ठा को कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, क्योंकि उन्होंने एक वीडियो में बॉलीवुड सितारों पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था.

शर्मिष्ठा पनोली हुई गिरफ्तार तो सपोर्ट में आई कंगना रनौत

शर्मिष्ठा पनोली, जो पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में 22 वर्षीय छात्रा हैं, ने 14 मई, 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से 7 मई, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया एक सैन्य अभियान था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. शर्मिष्ठा के वीडियो में कथित तौर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई और उन्हें धमकी भरे संदेश मिले. 

kangana post

kangana post social media

विवाद बढ़ने पर शर्मिष्ठा ने वीडियो हटा लिया और 15 मई को एक्स पर एक बिना शर्त माफी मांगी. उन्होंने लिखा- 'मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी. अगर किसी को दुख हुआ, तो मैं माफी मांगती हूं. भविष्य में मैं सावधान रहूंगी.' लेकिन तब तक कोलकाता के गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी थी. पुलिस ने कई बार शर्मिष्ठा और उनके परिवार को नोटिस भेजने की कोशिश की, लेकिन जवाब न मिलने पर कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया. शुक्रवार रात को कोलकाता पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

'उसे तुरंत रिहा करना चाहिए'

कंगना रनौत ने एक्स पर शर्मिष्ठा का समर्थन करते हुए लिखा, 'यह ठीक नहीं है कि एक युवा लड़की को उसकी राय व्यक्त करने के लिए इतना परेशान किया जाए. उसे तुरंत रिहा करना चाहिए.' कंगना ने पहले भी ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय महिला सैन्य अधिकारियों की तारीफ की थी. इस मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां #ReleaseSharmishta और #ArrestSharmishta जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.