menu-icon
India Daily

हॉलीवुड सिंगर दुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करना चाहते हैं बादशाह? वायरल ट्वीट ने सोशल मीडिया पर काटा बवाल

Badshah: अपने गानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मशहूर रैपर बादशाह इस बार वह एक ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. एक्स पर उनकी एक टिप्पणी ने तहलका मचा दिया है. बादशाह ने मशहूर अंतरराष्ट्रीय सिंगर दुआ लिपा के लिए अपनी तारीफ जाहिर की, लेकिन उनके जवाब ने फैंस को चौंका दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Badshah
Courtesy: Social Media

Badshah: मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह एक ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी एक टिप्पणी ने तहलका मचा दिया है. बादशाह ने मशहूर अंतरराष्ट्रीय सिंगर दुआ लिपा के लिए अपनी तारीफ जाहिर की, लेकिन उनके जवाब ने फैंस को चौंका दिया है.

बादशाह ने एक्स पर एक साधारण पोस्ट डाला, जिसमें लिखा, 'दुआ लिपा (लाल दिल इमोजी).' यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया. एक फैन ने उत्साह में पूछा कि क्या वह दुआ लिपा के साथ कोई नया गाना बना रहे हैं. जवाब में बादशाह ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा भाई.' इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कुछ फैंस ने इसे मजेदार माना, तो कुछ ने इसे विवादास्पद बताया. ट्वीट को हजारों लाइक्स और रीपोस्ट मिले, जिससे यह और भी वायरल हो गया.

बादशाह के शारीरिक परिवर्तन की चर्चा

हाल ही में बादशाह अपने शारीरिक परिवर्तन के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूल के किनारे अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी दुबली-पतली काया साफ नजर आई. फैंस उनके इस बदलाव से हैरान हैं. बादशाह ने बताया कि पहले वह लाइव प्रदर्शन के दौरान 15 मिनट में ही थक जाते थे.  

शिल्पा शेट्टी के वेलनेस शो में उन्होंने कहा, 'मेरे काम में स्टेज पर 120 मिनट तक लगातार परफॉर्म करना पड़ता है.' उन्होंने 20 किलो से ज्यादा वजन कम किया है. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने ओज़ेम्पिक जैसी दवाओं का सहारा लिया, लेकिन बादशाह ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह बदलाव कड़ी मेहनत और अनुशासित जीवनशैली का नतीजा है.

बादशाह का संगीतमय सफर

39 साल के बादशाह ने 2018 में अपने गाने 'डीजे वाले बाबू' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके बाद 'मर्सी', 'नैना', 'ख्वाबिदा', 'गोरे गोरे मुखड़े पे' और 'गोरी है कलाइयां' जैसे हिट गानों ने उन्हें संगीत जगत में स्थापित कर दिया. गायन के साथ-साथ बादशाह ने अभिनय में भी कदम रखा. 2019 में उन्होंने फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में वरुण शर्मा के साथ अभिनय किया, जिसे दर्शकों ने सराहा.