menu-icon
India Daily

शादी से पहले एग्ज फ्रीज करवाना चाहती है बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, हुई ट्रोल तो हेटर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Edin Rose: एडिन रोज ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने भविष्य में मां बनने की इच्छा के चलते अपने अंडे (एग्स) फ्रीज करने का फैसला किया है. इस फैसले को कुछ लोगों ने सराहा, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Edin Rose
Courtesy: Social Media

Edin Rose: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकी एडिन रोज ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने भविष्य में मां बनने की इच्छा के चलते अपने अंडे (एग्स) फ्रीज करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा भले ही वह अपने भावी साथी के बारे में बेखबर है लेकिन वह यही करेंगी. इस फैसले को कुछ लोगों ने सराहा, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ट्रोल्स ने उनकी मानसिकता को 'सस्ती' और 'पढ़ाई कर लेती' जैसे अपमानजनक शब्दों से नवाजा. एडिन ने 6 जून 2025 को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.

एडिन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आप सभी रूढ़िवादी सोच वाले हारे हुए लोगों का आधुनिक दुनिया में स्वागत है, जहां हम जबरन दुखी विवाह में नहीं रहना चाहते, बल्कि मातृत्व भी चाहते हैं. एक शब्द तो टाइप किया नहीं जाता, अनपढ़ों से आ गए ज्ञान बांटने चले.' 

ट्रोलर्स को एडिन रोज का करारा जवाब

अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरी स्टोरी में भारतीय संस्कृति में पुरुषों की भूमिका पर Google सर्च का स्क्रीनशॉट साझा किया और लोगों से पश्चिमी संस्कृति को अपनी सोच को प्रभावित करने से रोकने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'वास्तव में पुरुष बनना सीखें, जैसा आपको होना चाहिए. इंस्टाग्राम पर रोने के बजाय नौकरी करें. मैं करोड़पति परिवार से हूं, लेकिन 50/50 नहीं कर रही. पुरुष प्रदाता हो, मैं बच्चों को पालूंगी, आप मुझे सपोर्ट करें. अपने अमेरिकीकृत तर्क के साथ मेरे पास न आएं.'

मां के साथ साझा किए विचार

अपने एक इंटरव्यू में एडिन ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को इस फैसले के बारे में बताया. उनकी मां, जो खुले विचारों वाली हैं, ने पारंपरिक रास्ता अपनाने की सलाह दी. एडिन ने कहा, 'मां ने पूछा, 'तुम पारंपरिक तरीके से क्यों नहीं चल सकतीं? शादी कर लो, बच्चों का एक तरीका होता है.' मैंने कहा, 'किससे शादी करूं? वह आदमी कहां है? क्या तुम किसी को जानती हो? मेरे आसपास कोई नहीं है. मैं ऐसा क्यों करूं?' यह जवाब एडिन की स्वतंत्र सोच और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है.