menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par: फिल्म 'सितारे जमीन पर' से 91 साल की उम्र में डेब्यू करेंगी आमिर खान की मां, इस गाने में आएंगी नजर

फिल्म 'सितारे जमीन पर' कई मायनों में खास होने वाली है. यह फिल्म न केवल 2007 की सुपरहिट 'तारे जमीन पर' की थीम का विस्तार है, बल्कि इसमें आमिर खान की 91 साल की मां जीनत खान भी अभिनय की शुरुआत कर रही हैं. 6 जून 2025 को मुंबई में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान आमिर ने इस दिलचस्प खबर का खुलासा किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' कई मायनों में खास होने वाली है. यह फिल्म न केवल 2007 की सुपरहिट 'तारे जमीन पर' की थीम का विस्तार है, बल्कि इसमें आमिर खान की 91 साल की मां जीनत खान भी अभिनय की शुरुआत कर रही हैं. 6 जून 2025 को मुंबई में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान आमिर ने इस दिलचस्प खबर का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां फिल्म के एक शादी के गाने में एक मेहमान के किरदार में नजर आएंगी. यह पहली बार है जब जीनत खान किसी फिल्म में दिखेंगी, जिससे यह पल आमिर और उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है.

कैसे मिला जीनत खान को रोल?

आमिर ने हंसते हुए बताया कि उनकी मां का फिल्म में आना पूरी तरह से अनप्लांड था. शादी के गाने की शूटिंग के दिन जीनत खान ने अचानक फोन कर पूछा कि शूटिंग कहां हो रही है. आमिर ने उन्हें SRPF ग्राउंड का पता दिया और उनकी बहन निखत खान उन्हें व्हीलचेयर पर सेट पर लेकर आईं. डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना ने मौका देखकर आमिर से अनुरोध किया कि क्या जीनत जी एक शॉट में मेहमान के रूप में शामिल हो सकती हैं. आमिर को लगा कि उनकी "जिद्दी" मां मना कर देंगी, लेकिन जीनत ने तुरंत "हां ठीक है" कहकर सबको चौंका दिया. इस तरह वह एक-दो शॉट्स में नजर आएंगी.

निखत खान भी हैं फिल्म का हिस्सा

आमिर की बहन निखत खान, जो पहले भी अभिनय कर चुकी हैं, इस फिल्म में एक किरदार निभा रही हैं. आमिर ने कहा कि निखत के साथ काम करना पहले से तय था, लेकिन मां का शामिल होना उनके लिए अनमोल सरप्राइज था. जीनत खान 13 जून 2025 को 91 साल की हो जाएंगी और यह फिल्म उनके जन्मदिन के ठीक एक हफ्ते बाद 20 जून को रिलीज होगी.

फिल्म के बारे में

'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है, जो स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' का रीमेक है. आमिर इसमें एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट खिलाड़ियों की टीम को ट्रेन करता है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और 10 नए कलाकार भी हैं. शंकर-एहसान-लॉय का संगीत और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत इसे और खास बनाते हैं. जीनत खान के डेब्यू की खबर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है. यह फिल्म न केवल भावनात्मक कहानी बल्कि आमिर के परिवार की अनोखी भागीदारी के लिए भी याद की जाएगी.