Indore Couple Missing Case: मेघालय के शिलांग में इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की रहस्यमयी कहानी में अब एक नया मोड़ आ गया है. 22 मई का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें राजा और सोनम शिलांग के एक होटल के बाहर स्कूटी से आते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दोनों होटल के बाहर स्कूटी रोकते हैं, अपना सूटकेस रखते हैं और फिर उसी स्कूटी पर घूमने निकल जाते हैं. यही स्कूटी बाद में राजा के शव के पास लावारिस हालत में पाई गई थी. वीडियो में सोनम एक सफेद शर्ट और रेनकोट पहने नजर आ रही है, जो बाद में राजा के शव के पास मिले कपड़ों से मिलती-जुलती है.
Second CCTV Footage came to light. Where was this before? #Meghalaya Police was Scared to investigate this case as Kidnapping.They were searching in Lower,Tshirt not in uniform & didn’t even had Guns with them.#IndoreCouple #Shillong #MeghalayaMystery
— Aarush Srk (@SRKAarush) June 7, 2025
pic.twitter.com/4G5X4V70bT
CCTV से साफ होता है कि 22 मई को दोनों के बीच सबकुछ सामान्य था. दोनों होटल में बैग रखते हैं और फिर स्कूटी से बाहर निकल जाते हैं, मानो सब ठीक हो.
पुलिस, NDRF और SIT की टीम सोनम की तलाश में जुटी है. सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी शिलांग में लगातार पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें अब भी यकीन है कि सोनम जिंदा है. इस रहस्यमयी केस ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. परिवार का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे CBI को सौंपा जाना चाहिए ताकि सच सामने आ सके.