Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार रजनीकांत की ताजा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बन गई है. अब फैंस इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि 'कुली' को घर बैठे कब और कहां देखा जा सकता है. आइए जानते हैं इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी ताजा जानकारी.
'कुली' की कहानी देवा (रजनीकांत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व कुली यूनियन लीडर है और अब एक विशाल हवेली का मालिक है. अपने पुराने दोस्त की मौत की खबर सुनकर वह सच्चाई का पता लगाने निकलता है और एक खतरनाक तस्करी गिरोह का सामना करता है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और आमिर खान (कैमियो रोल में) जैसे सितारे नजर आए हैं. अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत और गिरीश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को और भी शानदार बनाया है.
कब और कहां देखें 'कुली'?
'कुली' की ओटीटी रिलीज की बात करें तो फिल्म के निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो को इसके डिजिटल राइट्स बेचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के 4 से 8 हफ्तों बाद ओटीटी पर आएगी. इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि 'कुली' 11 या 12 सितंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तारीख की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. दर्शक इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देख सकेंगे.
फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रजनीकांत का अनोखा अंदाज
'कुली' रजनीकांत की 171वीं फिल्म है और उनके 50 साल के सिनेमाई करियर का जश्न मना रही है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रजनीकांत का अनोखा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लोकेश कनगराज का निर्देशन और स्टार कास्ट इसे एक परफेक्ट मास एंटरटेनर बनाता है. अगर आपने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा, तो अब घर बैठे इस धमाकेदार फिल्म का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए.