35 की उम्र में इतनी दौलत के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ? जानें नेटवर्थ


Antima Pal
04 Sep 2025

कितनी दौलत के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ?

    फैंस भी उनकी एक हिट का इंतजार कर रहे हैं. मगर उसके पहले जानिए इनकी नेट वर्थ कितनी है.

ये है असली नाम

    टाइगर श्रॉफ, जिनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है.

'हीरोपंती' से रखा बॉलीवुड में कदम

    एक्टर ने 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

पहली फिल्म से जीता दर्शकों का दिल

    अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

इन फिल्मों ने किया शानदार परफॉर्म

    उनकी फिल्में 'बागी', 'बागी 2' और 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया.

खतरनाक स्टंट्स के लिए हैं मशहूर

    टाइगर न केवल एक्टिंग, बल्कि अपने डांस और खतरनाक स्टंट्स के लिए भी जाने जाते हैं.

मार्शल आर्ट में महारत हासिल

    मार्शल आर्ट में उनकी महारत और ताइक्वांडो में फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट ने उन्हें एक अलग पहचान दी है.

इतनी है एक्टर की नेटवर्थ

    रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर श्रॉफ की नेट वर्थ लगभग 200-250 करोड़ रुपये के आसपास है.

More Stories