35 की उम्र में इतनी दौलत के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ? जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/09/04 19:29:04 IST
कितनी दौलत के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ?
फैंस भी उनकी एक हिट का इंतजार कर रहे हैं. मगर उसके पहले जानिए इनकी नेट वर्थ कितनी है.
Credit: social mediaये है असली नाम
टाइगर श्रॉफ, जिनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है.
Credit: social media'हीरोपंती' से रखा बॉलीवुड में कदम
एक्टर ने 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
Credit: social mediaपहली फिल्म से जीता दर्शकों का दिल
अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.
Credit: social mediaइन फिल्मों ने किया शानदार परफॉर्म
उनकी फिल्में 'बागी', 'बागी 2' और 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया.
Credit: social mediaखतरनाक स्टंट्स के लिए हैं मशहूर
टाइगर न केवल एक्टिंग, बल्कि अपने डांस और खतरनाक स्टंट्स के लिए भी जाने जाते हैं.
Credit: social mediaमार्शल आर्ट में महारत हासिल
मार्शल आर्ट में उनकी महारत और ताइक्वांडो में फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट ने उन्हें एक अलग पहचान दी है.
Credit: social mediaइतनी है एक्टर की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर श्रॉफ की नेट वर्थ लगभग 200-250 करोड़ रुपये के आसपास है.
Credit: social media