Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस बीच मशहूर सिंगर बी प्राक की एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी ने तूफान खड़ा कर दिया. बी प्राक ने लिखा, 'कई आर्टिस्ट अपना जमीर बेच चुके हैं. फटे मुंह तुहाडे.' हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन नेटिजन्स का मानना है कि यह तंज दिलजीत दोसांझ पर था.
दिलजीत दोसांझ पर बी प्राक ने कसा तंज?
'सरदार जी 3' का ट्रेलर 22 जून को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें हानिया आमिर एक भूत शिकारी के किरदार में नजर आईं. ट्रेलर में दिलजीत और हानिया के साथ नीना बाजवा भी हैं. फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी, क्योंकि भारत में इसे रिलीज नहीं किया जा रहा. भारत में ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है, जिसके पीछे हानिया की कास्टिंग और भारत-पाक तनाव को कारण बताया जा रहा है.

B Praak story social media
विवाद की जड़ हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' कार्रवाई में है, जिसके बाद भारतीय फिल्म उद्योग ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को सर्टिफिकेट न देने की मांग की है. सोशल मीडिया पर दिलजीत को 'गद्दार' और 'देशद्रोही' जैसे शब्दों से निशाना बनाया गया. एक यूजर ने लिखा, 'देश पहले है, पाजी. यह गलत कदम है.'
दिलजीत ने अभी तक इस पर नहीं दिया कोई जवाब
दूसरी ओर बी प्राक की पोस्ट ने इस विवाद को और हवा दी. कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने इसे अनावश्यक ड्रामा बताया. दिलजीत ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनकी एक अन्य पोस्ट, 'रिलीज से पहले सेंसर?' ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसे 'पंजाब 95' और 'सरदार जी 3' दोनों से जोड़ा जा रहा है. अब देखना यह है कि यह विवाद फिल्म की रिलीज और दिलजीत की छवि पर कितना असर डालता है.