Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले वीकेंड में शानदार परफॉर्मेंस किया. इस स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा ने पहले तीन दिनों में 58.15 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में कमी आई और इसने लगभग 8.88 करोड़ रुपये जुटाए. इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन 67.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (61.36 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुका है.
'सितारे जमीन पर' ने सॉलिड कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट
'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जो 'लाल सिंह चड्ढा' के 11.70 करोड़ से थोड़ा कम थी. लेकिन शनिवार को 21.50 करोड़ और रविवार को 27.25 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने जबरदस्त उछाल लिया. सोमवार को 68% की गिरावट के बावजूद फिल्म ने सिंगल डिजिट में अच्छा परफॉर्मेंस किया, जो सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ को दर्शाता है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म अपने 90 करोड़ के बजट को पहले हफ्ते में ही वसूल कर लेगी.
बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं आमिर खान
यह फिल्म 2007 की 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की टीम को ट्रेनिंग देता है. जेनेलिया डिसूजा उनकी पत्नी के किरदार में हैं, जबकि 10 नए कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया. आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली है.
काजोल की 'मां' से होगा मुकाबला
सोशल मीडिया पर फैंस ने फिल्म की सादगी और संदेश की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'आमिर ने फिर दिल जीत लिया. यह फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए.' हालांकि कुछ का मानना है कि सोमवार की गिरावट के बाद फिल्म को वीकडेज में स्थिर रहना होगा. अगले हफ्ते काजोल की 'मां' से मुकाबला होगा, लेकिन फैमिली ऑडियंस के लिए 'सितारे जमीन पर' पहली पसंद बनी रह सकती है. क्या यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी? यह आने वाले दिनों में साफ होगा.