menu-icon
India Daily

वानखेड़े स्टेडियम में लियोनल मेसी और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात, क्रिकेट के भगवान ने महान फुटबॉलर को दी अपनी 10 नवंबर की जर्सी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को अपनी प्रतिष्ठित नंबर 10 वनडे जर्सी भेंट की. GOAT टूर 2025 का यह पल खेल जगत के ऐतिहासिक क्षणों में शामिल हो गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sachin and Lionel Messi
Courtesy: @BarcaWorldwide

रविवार की शाम मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खेल इतिहास के एक खास पल का गवाह बना. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी एक मंच पर नजर आए. मेसी के GOAT टूर 2025 के दौरान सचिन ने उन्हें अपनी मशहूर नंबर 10 वनडे जर्सी भेंट की.

वानखेड़े में यादगार मुलाकात

GOAT टूर 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर ने मंच पर आकर लियोनल मेसी का स्वागत किया. जैसे ही सचिन ने मेसी को अपनी नंबर 10 जर्सी सौंपी, स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा. यह क्षण क्रिकेट और फुटबॉल, दोनों खेलों के प्रशंसकों के लिए बेहद खास बन गया.

नंबर 10 का अनोखा रिश्ता

कार्यक्रम के संचालक ने भीड़ को याद दिलाया कि सचिन और मेसी दोनों अपने-अपने खेल में नंबर 10 जर्सी के लिए जाने जाते हैं. यह संयोग नहीं, बल्कि दो महान खिलाड़ियों की पहचान बन चुका अंक है. इसी साझा पहचान ने इस पल को और भी प्रतीकात्मक बना दिया.

सचिन का भावुक संदेश

सचिन तेंदुलकर ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया को अपने खेल से प्रेरित किया है. उन्होंने जर्सी को सम्मान और दोस्ती का प्रतीक बताया. सचिन का यह भावुक अंदाज दर्शकों के दिलों को छू गया और माहौल और भी गर्मजोशी भरा हो गया.

सुनील छेत्री की खास मौजूदगी

इस आयोजन में भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री भी मौजूद रहे. उन्होंने बार्सिलोना जैसी जर्सी पहनी थी, जिस पर नंबर 10 और मेसी का नाम लिखा था. उनकी मौजूदगी ने भारतीय फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय खेल जगत के बीच जुड़ाव को मजबूत किया.

खेल से परे सम्मान का पल

यह कार्यक्रम सिर्फ एक जर्सी भेंट करने तक सीमित नहीं रहा. यह दो खेलों, दो संस्कृतियों और करोड़ों प्रशंसकों की भावनाओं का संगम था. वानखेड़े स्टेडियम में बना यह दृश्य लंबे समय तक खेल प्रेमियों की यादों में ताजा रहेगा.