रविवार की शाम मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खेल इतिहास के एक खास पल का गवाह बना. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी एक मंच पर नजर आए. मेसी के GOAT टूर 2025 के दौरान सचिन ने उन्हें अपनी मशहूर नंबर 10 वनडे जर्सी भेंट की.
GOAT टूर 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर ने मंच पर आकर लियोनल मेसी का स्वागत किया. जैसे ही सचिन ने मेसी को अपनी नंबर 10 जर्सी सौंपी, स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा. यह क्षण क्रिकेट और फुटबॉल, दोनों खेलों के प्रशंसकों के लिए बेहद खास बन गया.
Indian cricket legend Sachin Tendulkar with Leo Messi in Wankhede stadium 🐐 pic.twitter.com/SBMnJPwKwh
— 𝙼𝚛.𝚅𝚒𝚕𝚕𝚊™ (@Shivayaaah) December 14, 2025
कार्यक्रम के संचालक ने भीड़ को याद दिलाया कि सचिन और मेसी दोनों अपने-अपने खेल में नंबर 10 जर्सी के लिए जाने जाते हैं. यह संयोग नहीं, बल्कि दो महान खिलाड़ियों की पहचान बन चुका अंक है. इसी साझा पहचान ने इस पल को और भी प्रतीकात्मक बना दिया.
PICTURE OF THE DAY IS HERE. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2025
- Sachin Tendulkar with Leo Messi. 😍 pic.twitter.com/a1bRmCfQbi
सचिन तेंदुलकर ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया को अपने खेल से प्रेरित किया है. उन्होंने जर्सी को सम्मान और दोस्ती का प्रतीक बताया. सचिन का यह भावुक अंदाज दर्शकों के दिलों को छू गया और माहौल और भी गर्मजोशी भरा हो गया.
इस आयोजन में भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री भी मौजूद रहे. उन्होंने बार्सिलोना जैसी जर्सी पहनी थी, जिस पर नंबर 10 और मेसी का नाम लिखा था. उनकी मौजूदगी ने भारतीय फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय खेल जगत के बीच जुड़ाव को मजबूत किया.
TWITTER HAS CHANGED THE LIKE BUTTON, AFTER MESSI CAME TO INDIA.
— Yash 👑 (@SANDEEPMH07) December 14, 2025
TAP TO CHECK 🩵
#MessiInMumbai #Wankhede #SunilChhetri #Messi𓃵 #LionelMessi Sachin Tendulkar Wankhede stadium pic.twitter.com/cXrXPHAYrT
यह कार्यक्रम सिर्फ एक जर्सी भेंट करने तक सीमित नहीं रहा. यह दो खेलों, दो संस्कृतियों और करोड़ों प्रशंसकों की भावनाओं का संगम था. वानखेड़े स्टेडियम में बना यह दृश्य लंबे समय तक खेल प्रेमियों की यादों में ताजा रहेगा.