Amitabh Bachchan-Aishwarya Rai: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नजर आते हैं. हाल ही में अभिषेक की अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' के ट्रेलर रिलीज होने पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा की. लेकिन इस बीच एक फेसबुक यूजर ने उनसे सवाल किया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की कभी पब्लिक में तारीफ क्यों नहीं करते. अमिताभ ने इस सवाल का जवाब देकर सबका ध्यान खींच लिया.
'हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं, तो?'
अमिताभ ने फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं, तो?' जब एक यूजर ने कमेंट किया कि उन्हें अपनी पत्नी, बहू और बेटी की भी तारीफ करनी चाहिए, तो अमिताभ ने जवाब दिया, 'हां मैं उनकी तारीफ अपने दिल में करता हूं... सार्वजनिक रूप से नहीं... महिलाओं के लिए सम्मान.' इस जवाब में उनकी सादगी और परिवार के प्रति सम्मान झलकता है. उन्होंने साफ किया कि वह जया और ऐश्वर्या की उपलब्धियों को बहुत महत्व देते हैं, लेकिन इसे निजी तौर पर व्यक्त करना पसंद करते हैं.
जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' सीरीज में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज की. दूसरी ओर अभिषेक की हालिया फिल्म 'हाउसफुल 5' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन उनके पिता उनकी हर कोशिश की तारीफ करते हैं. अमिताभ ने हाल ही में 'वेट्टियान' और 'कल्कि 2898 AD' जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
अमिताभ का यह जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कुछ फैंस ने उनकी इस सोच की तारीफ की, तो कुछ ने इसे पुराने ख्यालों से जोड़ा. एक यूजर ने लिखा, 'यह सच्चा सम्मान है, जो दिल से निकलता है.' वहीं कुछ ने कहा कि सार्वजनिक तारीफ से परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रोत्साहन मिलता है.' इस जवाब ने एक बार फिर अमिताभ की निजी जिंदगी और उनके विचारों को सुर्खियों में ला दिया.