Ram Kapoor Series Mistry: टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राम कपूर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब वह एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. 27 जून 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली इस सीरीज के प्रमोशन से राम कपूर को बाहर कर दिया गया है. उन पर मीडिया इवेंट के दौरान यौन और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगा है, जिसके बाद जियो हॉटस्टार ने सख्त कदम उठाया है.
सेक्स पोजीशन का जिक्र, भद्दी और यौन टिप्पणियां कर फंसे राम कपूर
19 जून को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट जुहू में 'मिस्त्री' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान राम कपूर ने कथित तौर पर ऐसी टिप्पणियां कीं, जिनसे वहां मौजूद लोग असहज हो गए. एक पत्रकार ने बताया कि राम ने काम के दबाव की बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है जैसे मेरा सामूहिक बलात्कार हो रहा हो.' इसके अलावा उन्होंने एक महिला कर्मचारी के कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये कपड़े ध्यान भटकाने वाले हैं.' इतना ही नहीं राम ने एक पुरुष सहकर्मी से मजाक में कहा कि उनकी मां को सिरदर्द का बहाना करना चाहिए था ताकि उनका जन्म न होता.
ये टिप्पणियां न केवल अनप्रोफेशनल थीं, बल्कि यौन संदर्भों से भद्दी थीं. इन टिप्पणियों की शिकायत 20 जून को जियो हॉट्सटार के वरिष्ठ नेतृत्व और एचआर विभाग तक पहुंची. कई चश्मदीदों के बयानों के बाद प्लेटफॉर्म ने राम को बाकी प्रमोशनल गतिविधियों से हटाने का फैसला किया. अब सीरीज का प्रमोशन उनकी सह-कलाकार मोना सिंह अकेले संभाल रही हैं.
इस विवाद पर अभी तक चुप है राम कपूर
'मिस्त्री' में राम कपूर एक जुनूनी-बाध्यकारी विकार से जूझते हुए एक शानदार डिटेक्टिव अरमान मिस्त्री का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज में मोना सिंह, शिखा तलसानिया और क्षितिश दाते जैसे कलाकार भी हैं. राम ने अभी तक इस विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
सोशल मीडिया पर इस घटना ने तूल पकड़ लिया है. कुछ लोग राम की टिप्पणियों की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ उनके अभिनय की तारीफ करते हुए इसे एक गलतफहमी बता रहे हैं. अब यह देखना बाकी है कि यह विवाद 'मिस्त्री' की रिलीज और राम कपूर की छवि पर कितना असर डालता है.