menu-icon
India Daily

Arijit Singh: टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को इस मामले में अरिजीत सिंह ने छोड़ा पीछे, बने सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर

अरिजीत सिंह ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. "तुम ही हो" जैसे सुपरहिट गानों से लाखों दिलों पर राज करने वाले अरिजीत ने स्पॉटिफाई पर 151 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार का खिताब अपने नाम कर लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Singer Arijit Singh
Courtesy: social media

Singer Arijit Singh: भारतीय संगीत के सुपरस्टार अरिजीत सिंह ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. "तुम ही हो" जैसे सुपरहिट गानों से लाखों दिलों पर राज करने वाले अरिजीत ने स्पॉटिफाई पर 151 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने वैश्विक पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट (139.5 मिलियन फॉलोअर्स) और एड शीरन (121 मिलियन फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ दिया है. यह तीसरी बार है जब अरिजीत ने इस मुकाम को हासिल किया, जिससे भारतीय संगीत की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयां मिली हैं.

टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को अरिजीत सिंह ने छोड़ा पीछे

अरिजीत की इस उपलब्धि ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है. उनके गाने, जैसे "धुन" (सैयारा से) और "जाने तू" (छावा से), स्पॉटिफाई पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. उनकी आवाज का जादू और भावनात्मक गहराई उन्हें हर उम्र और देश के श्रोताओं का चहेता बनाती है. खास बात यह है कि स्पॉटिफाई ने भारत में 2019 में ही कदम रखा था और इतने कम समय में अरिजीत का यह रिकॉर्ड बनाना उनकी प्रतिभा का सबूत है.

"सैफायर" ने सोशल मीडिया पर मचाई खूब धूम

हाल ही में अरिजीत ने एड शीरन के साथ उनके गाने "सैफायर" में सहयोग किया, जो भारतीय और पश्चिमी संगीत का एक शानदार मिश्रण है. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई. इसके अलावा उनके पुराने हिट गानों जैसे "बुल्लेया", "हमदर्द" और "चल घर चलें" ने भी उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया है.

ए.आर. रहमान 49 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप 20 में शामिल

अरिजीत के साथ-साथ अन्य भारतीय कलाकार भी वैश्विक मंच पर चमक रहे हैं. ए.आर. रहमान 49 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप 20 में शामिल हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ के 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अरिजीत की इस उपलब्धि को फिल्म निर्माता मोहित सूरी ने "भारत का सांस्कृतिक दूत" कहकर सराहा है. यह उपलब्धि भारतीय संगीत के लिए एक गर्व का पल है, जो दर्शाती है कि हमारा संगीत अब वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है.