Luxury Motorhome: आजकल ट्रैवल और लग्जरी का कॉम्बिनेशन बहुत तेजी से बदल रहा है, और अब वो वक्त आ गया है जब एक चलता-फिरता घर किसी 5-स्टार होटल को भी टक्कर दे सकता है. दुनिया का सबसे शानदार और हाई-टेक मोटरहोम Elysium (एलीसियम) सुर्खियों में रहता है. इसे बनाया है Furrion कंपनी ने और इसकी खास बात यह है कि इसमें हेलिकॉप्टर से लेकर हॉट टब तक सब कुछ मौजूद है.
करीब 14 मीटर लंबा यह मोटरहोम न सिर्फ चलने वाला घर है, बल्कि इसमें रहने वालों को एक शानदार लाइफस्टाइल भी मिलती है. बाहर की तरफ दो 4K टीवी लगे हैं, जिससे यह एक चलते-फिरते मूवी थियेटर की तरह भी काम करता है. इसकी छत पर बैठने की जगह, हेलीपैड और हॉट टब इसकी लक्जरी को अगले लेवल पर ले जाते हैं.
एलीसियम का इंटीरियर देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप किसी हाई-एंड अपार्टमेंट में हैं. इसमें एक बड़ा फ्लैट स्क्रीन टीवी, आलीशान सोफा, स्मार्ट बाथरूम और सॉना जैसी सुविधाएं हैं. साथ ही, एक शॉवर और हाई-क्वालिटी टॉयलेट भी दिया गया है.
इस मोटरहोम में लगा किचन भी पूरी तरह से मॉडर्न है. इसमें फुल साइज फ्रिज, ओवन, डिशवॉशर, वाइन चिलर तक दिया गया है. यानी लंबे सफर में भी आपकी लग्जरी डाइनिंग में कोई कमी नहीं रहेगी.
इस लग्जरी व्हीकल के ड्राइविंग केबिन को भी हाई-टेक बनाया गया है. इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, और कई एडवांस फीचर्स हैं जो ड्राइविंग को आसान और शानदार बना देते हैं.
इसका कॉन्सेप्ट वर्जन फिलहाल शोकेस में है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 2 मिलियन यूरो (लगभग 18 करोड़ रुपये) खर्च करने होंगे. रिपोर्टस की मानें तो इसमें इसमें हेलिकॉप्टर साथ आता है या अलग से खरीदना पड़ेगा. ये अभी साफ नहीं है.