menu-icon
India Daily

इंसानियत हुई शर्मसार! 18 महीने का बेटा हमेशा रहता था बीमार, शराबी पिता ने बोरवेल में फेंककर उतारा मौत के घाट

राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां पिता ललित ने अपने 1.5 साल के बेटे को बोरवेल में फेंककर उसकी हत्या कर दी. जांच में यह सामने आया कि बच्चे की तबीयत खराब थी, जिससे घर में तनाव था और पिता ने इसे लेकर यह क्रूर कदम उठाया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rajasthan News
Courtesy: X

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने 1.5 साल के बेटे को बोरवेल में फेंककर इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और हर कोई इस जघन्य कृत्य से हैरान रह गया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ललित ने अपने बेटे की हत्या करने से पहले उसे बोरवेल में फेंक दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ललित के बेटे की तबीयत खराब थी और वह किसी बीमारी से पीड़ित था. इसके कारण घर में तनाव का माहौल था और आरोपी पिता ने अपनी परेशानी का समाधान इस भयावह तरीके से निकाला. 

मायके में थी पत्नी

इसके अलावा, ललित शराब का आदी भी था और उसकी पत्नी काफी समय से मायके में थी, जिससे घर में विवादों का माहौल था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उसके द्वारा बताए गए स्थान पर बच्चे की तलाश जारी है. 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बोरवेल में शव के मिलने की संभावना को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बच्चे का शव अभी तक नहीं मिल सका है. यह घटना पूरे इलाके के लिए एक बड़ा झटका है और सभी को इस जघन्य कृत्य की गंभीरता को समझने का मौका दे रही है.