क्या रणबीर कपूर राम बनकर इन एक्टरों की तरह मचाएंगे धमाल?
Babli Rautela
2025/07/04 15:28:22 IST
गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी ने 2008 के टीवी शो रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई. उनकी संजीदा अदायगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
Credit: Social Mediaप्रभास
प्रभास ने 2023 की फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार निभाया. उनकी भव्य प्रस्तुति ने बड़े पर्दे पर अलग छाप छोड़ी.
Credit: Social Mediaआशीष शर्मा
आशीष शर्मा ने 2015 के शो सिया के राम में भगवान राम की भूमिका निभाई, जिसमें उनकी शांत और शक्तिशाली छवि को सराहा गया.
Credit: Social Mediaगगन मलिक
गगन मलिक ने टीवी शो रामायण: सबके जीवन का आधार में राम का किरदार निभाया, जो दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ गया.
Credit: Social Mediaरणबीर कपूर
रणबीर कपूर जल्द ही रामायण फिल्म में भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaअरुण गोविल
अरुण गोविल ने 1987 की रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया. आज भी लोग उन्हें भगवान राम के रूप में सम्मान देते हैं.
Credit: Social Mediaरामायण की विरासत
रामायण का हर किरदार भारतीय संस्कृति का हिस्सा है, और ये अभिनेता इस पौराणिक कहानी को जीवंत करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.
Credit: Social Media