मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद अब एक बार फिर अनुष्का शर्मा की मोस्टअवेटेड फिल्म चकदा एक्सप्रेस चर्चा में है. यह फिल्म भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की प्रेरणादायक जिंदगी पर आधारित है. लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी यह फिल्म अब दोबारा रिलीज के करीब पहुंच सकती है. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि नेटफ्लिक्स इंडिया और क्लीन स्लेट फिल्म्ज के बीच मतभेद अब सुलझने की दिशा में हैं.
एक सूत्र ने मिड-डे को बताया, 'हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे इस विवाद को खत्म कर फिल्म को रिलीज़ करें. झूलन दी जैसी दिग्गज पर बनी बायोपिक दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए.' कहा जा रहा है कि ये फिल्म नवंबर के आखिर तक फिल्म के रिलीज़ पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
फिल्म से जुड़े एक अन्य सूत्र ने बताया, हालिया जीत ने चकदा एक्सप्रेस पर फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है. नेटफ्लिक्स की टीम अब फिल्म की रिलीज़ को लेकर आंतरिक बैठकें कर रही है. उम्मीद है कि कुछ तकनीकी बदलाव और अतिरिक्त काम के बाद फिल्म को दर्शकों तक लाया जा सकेगा. भारतीय महिला टीम की इस जीत ने महिला क्रिकेट पर फोकस को और बढ़ा दिया है, जिससे फिल्म की थीम को नया प्रासंगिकता मिली है.
चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म रिलीज़ से पहले नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ (अनुष्का और कर्णेश शर्मा का प्रोडक्शन हाउस) के बीच मतभेद पैदा हो गए. सूत्रों के अनुसार, प्रोजेक्ट का बजट उम्मीद से अधिक हो गया था और प्लेटफॉर्म के अधिकारियों को फिल्म का पैमाना उतना आकर्षक नहीं लगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस का बजट खत्म हो गया. परेशानी इस बात से और बढ़ गई कि प्लेटफॉर्म प्रमुखों को प्रोजेक्ट का आकार पसंद नहीं आया. लेकिन यह फिर भी एक मजबूत फिल्म है.