नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच आज (8 नवंबर) ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच में जीत उसे टी20 सीरीज जिता देगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत हासिल कर सीरीज 2-2 से बराबर करने की होगी. मैच दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम में रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को अभी मौका नहीं दिया गया है, लेकिन सूर्यकुमार के पिछले दो मैच जीतने वाली टीम के साथ बने रहने की संभावना है. टीम का संयोजन तय लग रहा है और भारत इस अहम मैच में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगा.
ऑस्ट्रेलिया में कुछ बदलाव की उम्मीद है. पिछले मैच में सिर्फ 10 रन बनाने वाले जोश फिलिप की जगह ऑलराउंडर मिशेल ओवेन को मौका दिया जा सकता है. साथ ही, 20 वर्षीय तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन बेन ड्वारशुइस की जगह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं.
Trusting their instincts 💪
Thinking smart and executing sharper 😎
Player of the Match @akshar2026 and @IamShivamDube decode their 𝙖𝙡𝙡-𝙧𝙤𝙪𝙣𝙙 𝙝𝙚𝙧𝙤𝙞𝙘𝙨 in #TeamIndia’s commanding win at the Gold Coast 👏 - By @RajalArora
🔽 Watch | #AUSvIND…— BCCI (@BCCI) November 7, 2025Also Read
- भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाली क्रांति गौड़ के पिता का खत्म होगा निलंबन! इस वजह से हुए थे निलंबित
- 'हजारों की आत्महत्या के क्या वो जिम्मेदार नहीं?' सुरेश रैना-धवन पर बेटिंग ऐप के लिए ED के एक्शन पर बोले पुलिस कमिश्वर
- बीसीसीआई के डर से भागे-भागे ICC मुख्यालय पहुंचे मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर सरेआम पड़ेगी डांट!
गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी गति और उछाल वाली मानी जाती है. हालांकि बल्लेबाज भी यहां खूब रन बना सकते हैं. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम को बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिससे मैच प्रभावित हो सकता है. सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर होंगी, जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.
दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार जुलाई 2021 में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन या उससे ज्यादा टी20 मैच गंवाए थे. दूसरी ओर, भारत ने आखिरी बार जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन टी20 मैच जीते थे. गाबा में, दोनों टीमों ने इससे पहले सिर्फ एक टी20 मैच खेला है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2018 में 4 रन से जीत हासिल की थी.
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, महली बियर्डमैन. अगर भारत आज जीत जाता है, तो सूर्यकुमार यादव की टीम 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक और यादगार जीत होगी.