menu-icon
India Daily

किससे और कब शादी करेंगी रश्मिका मंदाना? एक्ट्रेस ने कन्फर्म की सारी अफवाहें

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की चर्चाओं के बीच एक्ट्रेस ने ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ऑनेस्ट टाउनहॉल के एक इवेंट में रश्मिका ने कहा कि वह अपने जीवनसाथी के लिए 'गोली भी खा सकती हैं'.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda -India Daily
Courtesy: Instagram

साउथ भारतीय सिनेमा की नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका दिल छू लेने वाला बयान और एक्टर विजय देवरकोंडा से शादी को लेकर उठे नए कयास. एक कैंपस इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने आदर्श जीवनसाथी के बारे में बात करते हुए ऐसा बयान दिया जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी.

ऑनेस्ट टाउनहॉल के एक कैंपस टॉक शो के दौरान जब रश्मिका से पूछा गया कि वह अपने जीवनसाथी में कौन से गुण देखती हैं, तो उन्होंने बेहद भावुक जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए जो गहराई से समझ सके. जो मेरे नजरिए को समझने के लिए तैयार हो. अगर कल मेरे खिलाफ युद्ध होता है, तो मुझे पता है कि वह व्यक्ति मेरे साथ लड़ेगा. मैं भी ऐसा ही करूंगी. मैं किसी भी दिन उसके लिए गोली खाऊंगी. वही मेरे जैसे इंसान के लायक है.'

किसे डेट करना चाहतीं हैं रश्मिका मंदाना?

जब रश्मिका से मजाकिया अंदाज में पूछा गया कि वह जिन एक्टरओं के साथ अब तक काम कर चुकी हैं, उनमें से किससे शादी करना चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं नारुतो को डेट करूंगी और विजय देवरकोंडा से शादी करूंगी.'

उनके इस बयान के बाद मंच पर तालियों की गूंज सुनाई दी. फैंस ने इसे उनके रिश्ते की 'पब्लिक कन्फर्मेशन' मान लिया है, खासकर तब जब पिछले कुछ महीनों से दोनों की शादी की अफवाहें लगातार चर्चा में हैं.

फरवरी 2026 में शादी की चर्चा तेज

रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी 2026 में शादी करने की योजना बना रहे हैं. एक सूत्र ने बताया कि रश्मिका हाल ही में उदयपुर गई थीं जहां उन्होंने शादी के लिए कुछ संभावित स्थान देखे. विजय के करीबी सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि 'यह जोड़ा अगले साल की शुरुआत में शादी करने की तैयारी कर रहा है.' हालांकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह खबरें उनके फैंस के बीच खुशी की लहर ले आई हैं.

रश्मिका और विजय की लव स्टोरी

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी पहली बार 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में नजर आई थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई कि इसके बाद 2019 में उन्होंने ‘डियर कॉमरेड’ में भी साथ काम किया. यहीं से दोनों की नजदीकियों की खबरें शुरू हुईं.

अक्सर दोनों को छुट्टियों पर साथ देखा गया है, और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स से भी यह झलकता है कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. 2024 में दोनों ने यह स्वीकार किया कि वे 'सिंगल नहीं हैं', लेकिन अपने पार्टनर का नाम बताने से परहेज किया.