menu-icon
India Daily

हिंदू परंपरा से क्यों हुआ मुस्लिम एक्ट्रेस जरीन खान का अंतिम संस्कार? किस धर्म को मानती थीं संजय खान की पत्नी

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी और प्रसिद्ध एक्ट्रेस-इंटीरियर डिजाइनर जरीन खान का शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. 81 साल की जरीन खान का अंतिम संस्कार उनके बेटे जायद खान ने हिंदू रीति-रिवाजों से किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zarine Khan Final Rites -India Daily
Courtesy: Instagram Fan page

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई जब खबर आई कि दिग्गज एक्टर और निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन खान का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है. मुंबई स्थित उनके बांद्रा वाले आवास पर उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली. परिवार और करीबियों के मुताबिक, वह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ थीं.

81 साल की जरीन खान के निधन के बाद बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके बेटे जायद खान और बेटियां सुजैन खान, फराह अली खान और सिमोन अरोड़ा इस कठिन समय में बेहद भावुक नजर आए.

क्यों हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार?

शुक्रवार दोपहर जरीन खान का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा जायद खान का, जो अपनी मां को मुखाग्नि देते समय भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़े. सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो कई यूजर्स ने यह सवाल किया कि मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद अंतिम संस्कार हिंदू परंपरा के अनुसार क्यों किया गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, बहुत कम लोग जानते हैं कि जरीन खान का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था. उनका असली नाम जरीन कटरक था. वह एक हिंदू परिवेश में पली-बढ़ीं और बाद में एक्टर संजय खान से विवाह किया. उनकी पारसी पृष्ठभूमि और हिंदू परंपराओं से जुड़ाव के कारण परिवार ने फैसला लिया कि अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया जाएगा.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड सितारे 

जरीन खान के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां खान परिवार के घर पहुंचीं. ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा गया. बॉबी देओल घर से बाहर आते समय नम आंखों के साथ बेहद भावुक दिखे. वहीं जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ परिवार से मिलने पहुंचीं. जैकी श्रॉफ, नरगिस फाखरी, रकुल प्रीत सिंह और कई अन्य कलाकार भी इस दुख की घड़ी में खान परिवार के साथ नजर आए.

जरीन खान 1960 और 1970 के दशक की जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस रहीं हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और जल्दी ही फिल्मों में कदम रखा. उन्होंने देव आनंद के साथ क्लासिक फिल्म तेरे घर के सामने (1963) में काम किया.