मैन्युअल गियर वाली कार में ड्राइविंग का अपना अलग मजा और संतोष है. हालांकि, ज्यादातर ड्राइवर अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो कार के इंजन और क्लच पर लगातार दबाव डालती हैं. समय के साथ ये छोटे-छोटे व्यवहार बड़ी मरम्मत की जरूरत पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा, गलत ड्राइविंग तकनीक से ईंधन की खपत बढ़ जाती है और लंबे समय में गाड़ी की परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है. इसलिए मैन्युअल कार चलाते समय सतर्क रहना और सही तकनीक अपनाना बेहद जरूरी है.
इसके अलावा, सड़क पर अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए भी सुरक्षा बनी रहती है. इस आर्टिकल में हम आपको मैन्युअल गियर कार ड्राइविंग में होने वाली सबसे आम गलतियों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे. यहां जानें किन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए और अपनी गाड़ी को लंबे समय तक बेहतर स्थिति में बनाए रखना संभव है.
क्लच को पूरी तरह दबाए बिना गियर बदलना इंजन और ट्रांसमिशन के लिए हानिकारक है. इससे गियर कट सकता है और क्लच जल्दी घिसने लगता है. हमेशा सुनिश्चित करें कि क्लच पूरी तरह दबा हुआ हो और गियर बदलते समय सही समय पर हैंडलिंग करें.
अधिकतर ड्राइवर गियर को सही RPM के हिसाब से नहीं बदलते. लो RPM पर गियर बदलने से इंजन स्टाल हो सकता है और हाई RPM पर लंबे समय तक ड्राइविंग करने से ईंधन की खपत बढ़ती है. सही RPM पर गियर बदलकर कार के प्रदर्शन और माइलेज को बेहतर बनाना संभव है.
अचानक ब्रेक लगाते समय गियर का सही तालमेल न रखना क्लच और ब्रेक सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है. डाउनशिफ्टिंग करते समय हमेशा वाहन की गति और इंजन RPM का ध्यान रखें. इससे दुर्घटना की संभावना भी कम होती है और कार की सेफ्टी बनी रहती है.
ट्रैफिक लाइट या रुकते समय गाड़ी को लगातार न्युट्रल में रखना इंजन पर अतिरिक्त दबाव डालता है. इसकी वजह से क्लच और ब्रेक जल्दी घिस जाते हैं. स्टॉप एंड गो ट्रैफिक में हमेशा गियर में रखकर वाहन को नियंत्रित करना बेहतर होता है.