menu-icon
India Daily

यामी गौतम की ‘हक’ ने संभाली बॉक्स ऑफिस की कमान, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ हुई फ्लॉप?

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत लेकिन उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है, वहीं सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की जटाधारा दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Box Office Collection Day 1 -India Daily
Courtesy: Canva

मुंबई: शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में आमने-सामने रहीं है. यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक, और सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की जटाधारा ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. हालांकि दोनों फिल्मों की चर्चा पहले से थी, लेकिन पहले दिन के कलेक्शन में हक ने बढ़त बना ली. एक तरफ हक को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छे रिएक्शन मिले हैं, वहीं जटाधारा को लेकर लोगों में ठंडा रुख देखा गया.

बॉक्स ऑफिस वेबसाइट सकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हक ने पहले दिन लगभग ₹1.65 करोड़ की कमाई की है. यह आंकड़ा औसत माना जा सकता है, लेकिन समीक्षाओं और दर्शकों के रिएक्शन को देखते हुए उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.फिल्म को खास तौर पर दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में अच्छी ओपनिंग मिली है.

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही हक और जटाधारा का कलेक्शन ?

हक की कहानी और यामी गौतम की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर भी पॉजिटिव चर्चा हो रही है. फिल्म का टॉपिक और इमोशनल अपील इसे शहरी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना रहा है. 

वहीं, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर जटाधारा ने पहले दिन केवल ₹90 लाख की कमाई की है. यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज हुई, लेकिन किसी भी सर्किट में इसे मजबूत शुरुआत नहीं मिल पाई. फिल्म के हिंदी संस्करण को दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन मिले है, जबकि साउथ रीजन में भी इसका प्रदर्शन सीमित रहा.

विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म का कंटेंट कमजोर है और इसकी प्रोमोशन स्ट्रैटेजी भी फीकी रही. अगर वीकेंड पर बड़ी उछाल नहीं आई, तो फिल्म का कुल वीकेंड कलेक्शन ₹3 करोड़ से आगे बढ़ना मुश्किल होगा.

हक का बजट और कलेक्शन

फिल्म हक के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर बजट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म लगभग ₹45 से ₹50 करोड़ में बनी है. इसलिए, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम ₹60 करोड़ का कारोबार करना जरूरी होगा. अगर वीकेंड पर दर्शकों का रुझान बढ़ा, तो यह फिल्म अपनी लागत निकाल सकती है.

जटाधारा का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म जटाधारा लगभग ₹16 से ₹20 करोड़ के बजट में बनी है. कमाई के लिहाज से यह फिल्म अब मुश्किल स्थिति में है क्योंकि पहले दिन का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा. अगर यह फिल्म सप्ताहांत में तीन गुना भी कलेक्शन कर लेती है, तो भी हिट बनने की संभावना कम है.