menu-icon
India Daily

Nayanthara: हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने पर हुआ था केस दर्ज, अब नयनतारा ने मांगी माफी बोलीं- जय श्री राम..

Nayanthara: अब चल रहे इस विवाद के बीच नयनतारा ने भी माफी मांग ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने शुरुआत में जय श्री राम लिखा है

auth-image
Edited By: Priya Singh
nayanthara

हाइलाइट्स

  • नयनतारा के खिलाफ हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने के लिए हुआ केस दर्ज
  • अब एक्ट्रेस ने मांगी पोस्ट साझा कर मांगी माफी

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ हिंदू आस्था का अपमान करने के लिए केस दर्ज हुआ है. अभिनेत्री की अभी हाल ही में एक तमिल फिल्म आई थी जिसका नाम अन्नपूर्णी है. इस फिल्म में नयनतारा पर भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगा है. नयनतारा के अलावा फिल्म के निर्देशक, निर्माता और Netflix India के कंटेंट हेड सहित 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.

एफआईआर दर्ज होने के बाद नेटफ्लिक्स ने यह फिल्म हटा दी है. आपको बता दें कि यह केस  मध्य प्रदेश के जबलपुर में कराई गई है, यह केस हिंदू सेवा परिषद ने दर्ज कराई थी. फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत के साथ भगवान राम का अपमान करने का आरोप है, साथ ही इस फिल्म के जरिए लव जिहाद का भी प्रचार किया जा रहा है.

नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज

नयनतारा स्टारर फिल्म 'अन्नपूर्णी' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, 29 दिसंबर को इसे नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया गया था. जब फिल्म का विरोध हुआ और पुलिस की शिकायतों के बाद नेटफ्लिक्स ने फिल्म को हटा दिया. उधर, बजरंग दल और हिंदू आईटी सेल ने भी एक्ट्रेस के साथ टीम के खिलाफ मुंबई में दो शिकायतें भी दर्ज कराई हैं.

एक्ट्रेस ने मांगी माफी

अब चल रहे इस विवाद के बीच नयनतारा ने भी माफी मांग ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने शुरुआत में जय श्री राम लिखा है, इसके बाद उन्होंने लिखा- "मैं यह नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं. मेरी फिल्म अन्नपूर्णी न सिर्फ एक फिल्म है बल्कि यह लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है". 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- "हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे. लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाई. मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मकसद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाएं. मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मानती हूं. मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं, इसलिए यह सबसे अंतिम चीज होगी, जो मैं लोगों के साथ करूंगी. मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं. पिछले दो दशक से फिल्मी करियर में मेरा मकसद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है".