Russia Earthquake: रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार तड़के 7.8 की तीव्रता से भूकंप आया. जिसकी वजह से वहां के लोगों में डर का माहौल है. इस भूकंप के झटके में कई ऊंची इमारतों को जोरदार हिलते हुए देखा गया. हालांकि अभी किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. अधिकारियों द्वारा भूकंप के बाद सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 127 किलोमीटर (79 मील) पूर्व में रहा. वहीं 10 किलोमीटर (छह मील) की उथली गहराई पर इसका केंद्र बताया गया. हालांकि रूसी भूभौतिकीय सेवा की ओर से इस झटके को 7.4 की तीव्रता बताई गई. साथ ही पांच ऑफ्टर शॉक की भी जानकारी दी गई.
रूस की सोशल मीडिया पर इस झटके के बाद कई फोटो वीडियो शेयर किए गए. जिसमें घरों के अंदर का सारा सामान हिलते नजर आया. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वीडियो दिखा, जिसमें सड़कों पर लगी गाड़ियां खुद व खुद आगे-पीछे होती दिखी. हालांकि लोगों को सुनामी की चिंता भी सता रही है. क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज एक बार फिर से कामचटका के निवासियों की धैर्य की परीक्षा ली जा रही है. हालांकि अभी के लिए राहत की बात है कि कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की है और सुनामी के लिए सतर्क किया है.
A powerful 7.8-magnitude earthquake struck off the coast of Kamchatka, Russia 🇷🇺 pic.twitter.com/IXdZzJwX8x
— Disaster News (@Top_Disaster) September 18, 2025
कामचटका प्रायद्वीप में कई बार शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. अभी पिछले सप्ताह में ही 7.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले भी यहां के लोगों ने जुलाई में एक शक्तिशाली भूकंप के झटके को महूसस किया था. इस झटके में लोगों का भारी नुकसान हुआ, एक पूरा तटीय गांव समुद्र में बह गया था. इस क्षेत्र को भूकंपीय गतिविधियों का एक केंद्र भी बताया जाता है. अक्सर इस तरह के झटके यहां महसूस होते हैं.