Isha Koppikar Birthday: बॉलीवुड की दुनिया में कई कलाकारों ने अपने दम पर खास पहचान बनाई है. इनमें से एक नाम है ईशा कोप्पिकर का, जिन्हें इंडस्ट्री में 'खल्लास गर्ल' के नाम से जाना जाता है. ईशा ने फिल्मों में अपनी शुरुआत एक्टिंग से जरूर की, लेकिन उनकी किस्मत एक आइटम नंबर से चमकी. बाद में उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा. आज यानी 19 सितंबर 2025 को ईशा कोप्पिकर अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके करियर और निजी सफर के बारे में.
ईशा कोप्पिकर का जन्म मुंबई के माहिम में हुआ. करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की थी. साल 1995 में उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और 'मिस टैलेंट' का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया और तमिल फिल्म ‘चंद्रलेखा’ से डेब्यू किया. तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद ईशा ने साल 2000 में फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
ईशा की असली किस्मत राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से चमकी थी. इस फिल्म के सुपरहिट गाने ‘खल्लास’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इस गाने के बाद ईशा इंडस्ट्री में 'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं. इसके बाद उन्होंने ‘सलाम ए इश्क’, ’36 चाइना टाउन’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल भी निभाए, लेकिन दर्शक उन्हें आज भी उनके आइकॉनिक डांस नंबर से ही ज्यादा याद करते हैं.
फिल्मी करियर के बाद ईशा ने राजनीति में भी हाथ आजमाया. साल 2019 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल किया. उन्हें भाजपा की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. इस तरह ईशा ने न सिर्फ फिल्मों बल्कि राजनीति में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
बीते कुछ सालों से ईशा कोप्पिकर न तो फिल्मों में नजर आ रही हैं और न ही राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने खुद को इन दोनों क्षेत्रों से दूरी बना ली है. हालांकि, उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है और दर्शक उन्हें आज भी 'खल्लास गर्ल' के नाम से याद करते हैं.