बुकमार्क करें फिटनेस आइकन दिशा पटानी के ये ग्लैमरस लुक
Babli Rautela
2025/09/13 13:25:07 IST
रेड एलिगेंस
इस कैप्चर में दिशा का रेड कॉर्सेट गाउन डीप वी-नेक के साथ परफेक्ट ब्लेंड है. खुले बाल और न्यूड मेकअप ने इसे रॉयल टच दिया, जो उन्हें पार्टी क्वीन बनाता है.
Credit: Instagramब्लैक बोल्ड
हाई स्लिट वाली ब्लैक ड्रेस में दिशा का कॉन्फिडेंस चमक रहा है. सिल्वर क्लच और हील्स ने इसे नाइटआउट के लिए आइडियल बना दिया, स्टाइल का परफेक्ट मिक्स.
Credit: Pinterestपीच ट्रेडिशनल
पीच-कॉपर साटन साड़ी ब्रालेट ब्लाउज के साथ दिशा का फ्यूजन लुक कमाल का है. वेवी हेयरस्टाइल ने एथनिक ग्लैम को हाईलाइट किया, फेस्टिव वाइब्स के लिए बेस्ट.
Credit: Pinterestब्लू रॉयल
ब्लू-सिल्वर हाई स्लिट गाउन में मैसी बन हेयर के साथ दिशा राजसी लग रही हैं. यह आउटफिट रेड कार्पेट के लिए बना है, जहां स्टाइल और ग्रेस साथ चलते हैं.
Credit: Pinterestगोल्डन ग्लो
गोल्डन हॉल्टर टॉप और स्लिटेड स्कर्ट का कॉम्बो दिशा को चमकदार बना रहा है. यह लुक ग्लैमरस इवेंट्स के लिए परफेक्ट, जहां वे सेंटर ऑफ अटेंशन रहें.
Credit: Instagramयेलो बीच वाइब
येलो बिकिनी में गीले बालों वाली दिशा बीच क्वीन सी लग रही हैं. यह बोल्ड और रिफ्रेशिंग स्टाइल समर वेकेशन के लिए इंस्पिरेशन है.
Credit: Instagramसिल्वर रिच
डीप नेक सिल्वर गाउन न्यूड मेकअप के साथ दिशा का रिच लुक दिल जीत लेता है. सिंपल जूलरी ने इसे एलिगेंट रखा, हाई-एंड फैशन का सैंपल.
Credit: Instagramब्लू स्ट्रैपलेस
स्ट्रैपलेस ब्लू गाउन ओपन हेयर के साथ दिशा का बोल्ड अवतार स्टनिंग है. मिनिमल मेकअप ने इसे सिंपल येट स्टाइलिश बना दिया, कैजुअल ग्लैम के लिए आइडियल.
Credit: Instagram