Anita Hassanandani: टेलीविजन जगत की चमकती सितारा और ये है मोहब्बतें में शगुन के रोल से घर-घर में मशहूर अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपनी एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को चिंता में डाल दिया है. 4 जुलाई 2025 को साझा की गई इस पोस्ट में अनीता ने 'साइनिंग ऑफ' की बात कही और अपने फैंस से माफी मांगी, जिसके बाद उनके फैंस के बीच हलचल मच गई. उनकी इस पोस्ट ने न केवल सवाल खड़े किए, बल्कि सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलों को भी जन्म दिया.
अनीता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सॉरी दोस्तों! साइन ऑफ कर रही हूं... बहुत देर से आवाज आ रही है... अब खुद को फिर से सुनने का समय आ गया है.' इसके साथ ही उन्होंने एक और स्टोरी साझा की, जिसमें लिखा था, 'बहुत ज्यादा चिढ़ गई.' इस रहस्यमयी संदेश ने उनके फैंस को हैरान कर दिया, और लोग यह जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर अनीता इस तरह की बातें क्यों कह रही हैं.
फैंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, 'क्या हुआ, कोई बता सकता है? क्या सब ठीक है?' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मानसिक स्वास्थ्य ही एकमात्र प्राथमिकता है. अपना ख्याल रखें.' तीसरे यूजर ने पूछा, 'क्या हुआ दी कुछ समझ नहीं आया मेरे, प्लीज कोई बताएगा क्या हुआ.' वहीं, कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए टिप्पणी की, 'फ़िली वो चिंकी मिंकी या अब ये मैडम भी पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं... ये सब लोग ज़ी टीवी के शो चूड़ियां चली गाँव में पार्टिसिपेट कर रहे हैं तू ये ड्रामा कर रहा है.'
यह पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब अनीता के रियलिटी शो गोरिया चाली गांव में भाग लेने की अफवाहें जोरों पर हैं. यह शो मराठी रियलिटी शो जौ बाई गावत से प्रेरित है, जिसमें 12 मशहूर हस्तियों को 10 हफ्ते तक ग्रामीण जीवनशैली अपनानी पड़ती है. इस शो में कंटेस्टेंट को बिना एयर कंडीशनर, मोबाइल फोन, इंटरनेट या दूसरी आधुनिक सुविधाओं के गांव में रहना होता है. उन्हें गायों का दूध दुहना, चूल्हे पर खाना पकाना, आग जलाना और पानी लाने जैसे कार्य करने पड़ते हैं.
शो से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि अनीता को इस अनूठे प्रारूप के लिए चुना गया है, और उन्होंने इसकी अवधारणा पर गहन चर्चा भी की है. क्या उनकी यह पोस्ट शो का हिस्सा है या वास्तव में वह किसी व्यक्तिगत कारण से परेशान हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.