menu-icon
India Daily

Punjabi Actress Tania: सरेआम क्लिनिक में घुसकर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, अब कैसी है एक्ट्रेस के पिता की हालत?

Punjabi Actress Tania: 4 जुलाई 2025 को पंजाब की एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया. पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तानिया के पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज, पर उनके क्लिनिक में दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. इस हमले के बाद डॉ. कंबोज को गंभीर हालत में मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Punjabi Actress Tania
Courtesy: Social Media

Punjabi Actress Tania: पंजाब के मोगा में शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को एक सनसनीखेज घटना ने सभी को हैरान कर दिया. पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तानिया के पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज, पर उनके क्लिनिक में दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. इस हमले के बाद डॉ. कंबोज को गंभीर हालत में मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दुखद घटना के बाद तानिया ने अपने सोशल मीडिया पर पहला आधिकारिक बयान शेयर किया है, जिसमें उन्होंने परिवार के लिए निजता और संवेदनशीलता की अपील की.

शुक्रवार शाम को तानिया की टीम ने उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक मार्मिक बयान साझा किया. बयान में कहा गया, 'तानिया और परिवार की ओर से, हम यह साझा करना चाहते हैं कि यह उनके और उनके परिवार के लिए बेहद नाजुक और भावनात्मक समय है. हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी निजता का सम्मान करें और उन्हें इस स्थिति से निपटने के लिए जरूरी समय दें. हम सभी से संवेदनशील होने और स्थिति के बारे में अटकलें लगाने या कहानियां बनाने से बचने का आग्रह करते हैं. आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद.'

तानिया के पिता पर क्लिनिक में हमला

घटना मोगा के कोट ईसे खान में स्थित हरबंस नर्सिंग होम में हुई. पंजाब मेनिया के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्लिनिक में घुसे. उस समय डॉ. कंबोज मरीजों का इलाज कर रहे थे. हमलावरों ने चालाकी से खुद को मरीज बताकर उनसे नजदीकी बनाई और फिर उन पर गोलियां दाग दीं. डॉ. कंबोज को दो गोलियां लगीं, और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मोगा पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'हमलावर एक योजना के साथ आए थे. वे मरीज बनकर डॉ. कंबोज के पास पहुंचे और फिर करीब से गोली चलाई.'

पुलिस को शक है कि यह हमला सुनियोजित और लक्षित था. सूत्रों के अनुसार, डॉ. कंबोज को पहले धमकियां मिल रही थीं, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस ने क्लिनिक को सील कर दिया है, और फोरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.

तानिया का सिनेमाई सफर

तानिया ने किस्मत (2018) जैसी फिल्मों से पंजाबी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. गुड्डियां पटोले, सुफना और ओए मखना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया. इस घटना ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है