menu-icon
India Daily

BPSC: बदल गए 71वीं संयुक्त प्रारंभिक और एपीओ परीक्षा के तारीख, जारी हुआ नया शेड्यूल

पहले 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर 2025 को होनी थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख 13 सितंबर 2025 कर दी गई है. वहीं APO परीक्षा, जो पहले 13 सितंबर 2025 को निर्धारित थी, अब 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BPSC
Courtesy: Pinterest

BPSC: अगर आप बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा या सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (APO) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आयोग ने इन दोनों परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है. BPSC ने साफ किया है कि यह फेरबदल अपरिहार्य कारणों की वजह से किया गया है.

पहले जो परीक्षाएं जिन तारीखों को होनी थीं, अब उनकी अदला-बदली कर दी गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वो अपनी तैयारी अब नई तारीखों के हिसाब से करें और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

अब इस दिन होगी परीक्षा

पहले 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर 2025 को होनी थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख 13 सितंबर 2025 कर दी गई है. वहीं APO परीक्षा, जो पहले 13 सितंबर 2025 को निर्धारित थी, अब 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

रिक्तियों में हुआ इजाफा, DSP के भी पद शामिल

एक और अहम अपडेट यह है कि 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले जहां 1,250 पद थे, अब इसमें 14 नए पद जोड़कर कुल 1,264 रिक्तियां कर दी गई हैं. ये नए पद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के हैं, जिससे प्रतियोगिता और रोमांच दोनों बढ़ गए हैं.

परीक्षा का पैटर्न – MCQ आधारित होगी प्रारंभिक परीक्षा

BPSC की प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQ) पैटर्न पर आधारित होगी. इसमें केवल एक ही पेपर – सामान्य अध्ययन रहेगा. पेपर कुल 150 अंकों का होगा और उम्मीदवारों को इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. इसमें इतिहास, भूगोल, समसामयिक घटनाएं, नागरिकशास्त्र, विज्ञान और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.