menu-icon
India Daily

Amazon Prime Video: अमेजन प्राइम वीडियो भारत में शुरू करेगा एड-फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत और प्लान की जानकारी

प्राइम वीडियो के इस बदलाव की जानकारी यूजर्स को ईमेल के जरिए दी जाएगी, जिसमें एड-फ्री प्लान के लिए साइन-अप करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. प्राइम मेंबरशिप की मौजूदा कीमत 2025 में नहीं बदलेगी, जिसमें तेज डिलीवरी, प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग जैसे लाभ शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amazon Prime Video
Courtesy: social media

Amazon Prime Video: अमेजन प्राइम वीडियो ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक नई घोषणा की है, जो स्ट्रीमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने वाली है. कंपनी ने कहा है कि 17 जून 2025 से प्राइम वीडियो पर फिल्मों और शो के दौरान सीमित विज्ञापन दिखाए जाएंगे. हालांकि जो यूजर्स विज्ञापन-मुक्त अनुभव चाहते हैं, उनके लिए एक नया एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया जाएगा. इस कदम का मकसद कंटेंट में निवेश को बढ़ाना और यूजर्स को उच्च गुणवत्ता वाली मनोरंजन सामग्री उपलब्ध कराना है.

अमेजन प्राइम वीडियो भारत में शुरू करेगा एड-फ्री सब्सक्रिप्शन

नए एड-फ्री प्लान की कीमत 129 रुपये प्रति माह या 699 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है. यह अतिरिक्त शुल्क मौजूदा प्राइम मेंबरशिप के ऊपर होगा, जिसकी कीमत 1,499 रुपये सालाना है. इसका मतलब है कि एड-फ्री अनुभव के लिए यूजर्स को कुल 2,198 रुपये प्रति वर्ष खर्च करने होंगे. कंपनी ने स्पष्ट किया कि प्राइम लाइट यूजर्स, जिनका प्लान 799 रुपये सालाना है, इस नए एड-फ्री अपग्रेड का लाभ नहीं ले पाएंगे और उन्हें विज्ञापनों के साथ ही स्ट्रीमिंग जारी रखनी होगी. अमेजन का दावा है कि उनके विज्ञापन पारंपरिक टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी कम होंगे.

जानें कीमत और प्लान की जानकारी

प्राइम वीडियो के इस बदलाव की जानकारी यूजर्स को ईमेल के जरिए दी जाएगी, जिसमें एड-फ्री प्लान के लिए साइन-अप करने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. प्राइम मेंबरशिप की मौजूदा कीमत 2025 में नहीं बदलेगी, जिसमें तेज डिलीवरी, प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग जैसे लाभ शामिल हैं. प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर, पंचायत, और द फैमिली मैन जैसे भारतीय ओरिजिनल्स के साथ-साथ द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर जैसे ग्लोबल शो उपलब्ध हैं.

कुछ फैंस ने जताई नाराजगी

भारत में स्ट्रीमिंग मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह बदलाव महत्वपूर्ण है. नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही एड-फ्री और एड-सपोर्टेड प्लान पेश कर रहे हैं. अमेजन का यह कदम यूजर्स को विकल्प देता है, लेकिन कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अतिरिक्त शुल्क को लेकर नाराजगी जताई है. फिर भी प्राइम वीडियो की विशाल कंटेंट लाइब्रेरी और नया एड-फ्री प्लान मनोरंजन प्रेमियों के लिए आकर्षक हो सकता है.