menu-icon
India Daily

विराट कोहली से 'लाइक' मिलने के बाद अब टॉम क्रूज संग दिखीं अवनीत कौर, एक्टर संग इस स्टाइल में दिए पोज

अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉम क्रूज के साथ दो शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जो लंदन में 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' के प्रोमोशनल इवेंट के दौरान खींची गई थीं. इन तस्वीरों में दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आए और 'नमस्ते' पोज देते हुए भारत को खास संदेश दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Avneet Kaur With Tom Cruise
Courtesy: social media

Avneet Kaur With Tom Cruise: अवनीत कौर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. पहले भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के 'लाइक' विवाद ने उन्हें चर्चा में लाया और अब हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज के साथ उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 13 मई 2025 को अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉम क्रूज के साथ दो शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जो लंदन में 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' के प्रोमोशनल इवेंट के दौरान खींची गई थीं. इन तस्वीरों में दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आए और 'नमस्ते' पोज देते हुए भारत को खास संदेश दिया. अवनीत ने कैप्शन में लिखा- 'नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से पूरे भारत को.'

अब टॉम क्रूज संग दिखीं अवनीत कौर

यह दूसरी बार है जब अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ मुलाकात की है. पिछले साल वह मिशन: इम्पॉसिबल के सेट पर गई थीं, जहां उन्हें स्टंट्स का अनुभव लेने का मौका मिला. इस बार पैरामाउंट पिक्चर्स ने उन्हें चुनिंदा वैश्विक क्रिएटर्स के साथ इस इवेंट के लिए इनवाइट किया था. तस्वीरों में अवनीत और टॉम की केमिस्ट्री ने प्रशंसकों को एक्साइटमेंट कर दिया. जहां एक तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं, वहीं दूसरी में टॉम ने अवनीत से 'नमस्ते' सीखकर भारतीय संस्कृति को सम्मान दिया.

हाल ही में अवनीत उस समय चर्चा में आई थीं, जब विराट कोहली ने उनकी एक फैन पेज की तस्वीर को गलती से 'लाइक' किया था. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी और अवनीत की लोकप्रियता में 1.8 मिलियन नए फॉलोअर्स और 12 ब्रांड डील्स के साथ 30% की वृद्धि हुई. अब टॉम क्रूज के साथ उनकी मुलाकात ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

अवनीत, जो 'टीकू वेड्स शेरू' और 'मर्दानी 2' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, जल्द ही अंतरराष्ट्रीय फिल्म लव इन वियतनाम में नजर आएंगी. ऐसी अफवाहें भी हैं कि वह मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की अगली कड़ी का हिस्सा हो सकती हैं. प्रशंसक उनकी इस उपलब्धि की तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अवनीत का यह ग्लोबल स्टारडम भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है.