menu-icon
India Daily

'हम इसे बस कहते हैं', मरियम नवाज ने किया पहली ट्रैकलेस ट्राम का उद्घाटन, वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दक्षिण एशिया की पहली ट्रैकलेस ट्राम का उद्घाटन किया. हालांकि, इस ट्रॉम को लेकर सोशल मीडिया मरियम जबरदस्त तरीके ट्रोल हो गईं. कुछ यूजर्स ने इसे मौजूदा बस सिस्टम का रीपैकेज्ड वर्जन करार देकर मजाक उड़ाया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Maryam Nawaz Trackless Tram
Courtesy: X

Maryam Nawaz Trackless Tram: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने दक्षिण एशिया की पहली ट्रैकलेस ट्राम का उद्घाटन किया. इसे 'पहियों पर मेट्रो' के नाम से जाना जा रहा है, जो सोलर एनर्जी से चलने वाली एक आधुनिक परिवहन प्रणाली है. यह ट्राम चीन से आयात की गई है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह बिना पटरियों और टिकट के चलती है. यह परियोजना पंजाब के शहरी परिवहन आधुनिकीकरण अभियान का हिस्सा है, जिसे प्रांत के 30 शहरों में लागू करने की योजना है.

पिछले हफ्ते, मरियम नवाज ने लाहौर में रायविंड रोड से मुस्लिम टाउन तक इस ट्रैकलेस ट्राम का टेस्ट राइड ली. इस दौरान उनके साथ पंजाब के परिवहन मंत्री बिलाल अकबर भी मौजूद थे. दोनों ने इस प्रणाली के तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा की और इसके भविष्य में शहरी विकास में योगदान पर चर्चा की. मरियम नवाज ने इस अवसर पर अपने उत्साह को साझा करते हुए लिखा, "देवियों और सज्जनों, दक्षिण एशिया की पहली ट्रैकलेस ट्राम जल्द ही मरियम नवाज के नेतृत्व में लाहौर, पंजाब में अपनी सेवा शुरू करेगी." अधिकारियों ने इसे शहरी परिवहन में क्रांतिकारी कदम बताया है, जो पर्यावरण-अनुकूल और लागत प्रभावी है.

ट्रैकलेस ट्राम क्यों है ख़ास?

यह ट्राम न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि यह बिना किसी पारंपरिक रेलवे ट्रैक के संचालित होती है. सौर ऊर्जा पर आधारित यह प्रणाली शहरी क्षेत्रों में यातायात के दबाव को कम करने और नागरिकों को सुविधाजनक परिवहन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह परियोजना पंजाब सरकार की उस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जो शहरी परिवहन को आधुनिक और टिकाऊ बनाने पर केंद्रित है.

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल 

हालांकि, इस ट्रॉम को लेकर सोशल मीडिया मरियम जबरदस्त तरीके ट्रोल हो गईं. कुछ यूजर्स ने इसे मौजूदा बस सिस्टम का रीपैकेज्ड वर्जन करार देकर मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह पसंद है कि कैसे देश बसों को फिर से गढ़ते हैं और उन्हें जैसे उच्च-तकनीकी नाम देते हैं. लोग इसे सच मानने लगते हैं." एक अन्य ने कमेंट किया, "यह एक बस है. ट्रैकलेस ट्राम का मतलब क्या होता है?" तीसरे यूजर ने कहा, "पता है कि सौ साल से हम इसे बस कहते आए हैं. शायद और शब्दकोश पढ़ने हों."