Ahaan Panday Film Saiyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. मात्र 13 दिनों में इस फिल्म ने विदेशी बाजार में 94 करोड़ रुपये की कमाई कर विक्की कौशल की 'छावा' को पीछे छोड़ दिया, जिसने अपने पूरे रन में विदेशों में 91 करोड़ रुपये कमाए थे. भारत में भी 'सैयारा' ने 273 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.
रोजाना 'सैयारा' तोड़ रही कई रिकॉर्ड
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई 'सैयारा' ने अपनी इमोशनल कहानी, मधुर संगीत और युवा अपील के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म एक गायक और एक गीतकार की प्रेम कहानी है, जो भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरी है. फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार शुरुआत की और 13वें दिन तक यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट बन गई. सैकनिल्क के अनुसार यह फिल्म अब तक वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 404 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जिसने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बना दिया है.
अब अहान पांडे की फिल्म ने 'छावा' को चटाई धूल
'सैयारा' ने न केवल 'छावा' को पछाड़ा, बल्कि 'कबीर सिंह' और 'सितारे जमीन पर' जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया. इसके गाने खासकर टाइटल ट्रैक ने स्पॉटिफाई के ग्लोबल चार्ट में जगह बनाई है. फिल्म की सफलता का श्रेय इसके नए चेहरों, मोहित सूरी की निर्देशकीय प्रतिभा और यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन को जाता है. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 390% से अधिक मुनाफा कमाया, जो इसे 2025 की सबसे लाभकारी फिल्म बनाता है.
300 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही 'सैयारा'
'छावा' ने भले ही भारत में 601 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन विदेशी बाजार में 'सैयारा' ने इसे मात दे दी. बिना किसी बड़े सितारे के यह उपलब्धि हासिल करना 'सैयारा' की ताकत को दर्शाता है. दर्शकों का प्यार और सकारात्मक समीक्षाएं इसे 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर ले जा रही हैं.