menu-icon
India Daily

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने सैफ के लाडले संग किया रैंप वॉक, दोनों ने यूं लूट ली महफिल

जे जे वलाया ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अपने शानदार शो के साथ सभी का दिल जीत लिया. इस बार उनके शो की शान बने राशा थडानी और इब्राहिम अली खान, जिन्होंने रैंप पर अपनी जादुई केमिस्ट्री और शाही अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rasha Thadani walked
Courtesy: social media

Rasha Thadani Ibrahim Ali Khan Ramp Walk: जे जे वलाया ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अपने शानदार शो के साथ सभी का दिल जीत लिया. इस बार उनके शो की शान बने राशा थडानी और इब्राहिम अली खान, जिन्होंने रैंप पर अपनी जादुई केमिस्ट्री और शाही अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दोनों ने जे जे वलाया के कलेक्शन 'ईस्ट' को बखूबी पेश किया, जो भारतीय शिल्पकला और आधुनिक फैशन का अनोखा संगम था.

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने सैफ के लाडले संग किया रैंप वॉक

राशा थडानी, जो बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी हैं, ने एक शानदार लहंगे में रैंप पर कदम रखा. उनके लहंगे में कढ़ाई और वलाया के सिग्नेचर प्रिंट्स थे, जो परंपरा और समकालीन शैली का मिश्रण दर्शाते थे. राशा का आत्मविश्वास और ग्रेसफुल अंदाज देखते ही बनता था. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनके लिए खास पल था, क्योंकि उनकी मां रवीना भी वलाया के डिजाइन्स पहन चुकी हैं. यह उनके लिए एक पूर्ण चक्र जैसा अनुभव था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FDCI (@fdciofficial)

वहीं इब्राहिम अली खान, जो सैफ अली खान के बेटे हैं, ने वेलवेट शेरवानी और पठानी स्टाइल की पैंट में रैंप पर जलवा बिखेरा. उनका रीगल लुक और आकर्षक व्यक्तित्व ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इब्राहिम का मॉडर्न नवाबी अंदाज जे जे वलाया के विजन को जीवंत करता नजर आया. दोनों ने मिलकर रैंप पर ऐसी धूम मचाई कि दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थके.

राशा और इब्राहिम की जोड़ी की हुई खूब तारीफ

सोशल मीडिया पर भी राशा और इब्राहिम की जोड़ी की खूब तारीफ हुई. नेटिजन्स ने राशा की तुलना अन्य अभिनेत्रियों से की और उनके रैंप वॉक को शानदार बताया. इब्राहिम के रीगल चार्म ने भी फैंस का दिल जीता. यह शो न केवल फैशन प्रेमियों के लिए बल्कि बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए भी यादगार रहा.