menu-icon
India Daily

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: महावतार नरसिम्हा के आगे हांफने लगी सैयारा! 400 करोड़ी फिल्म की हुई छुट्टी

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, वहीं दूसरी ओर साउथ की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha
Courtesy: Social Media

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, वहीं दूसरी ओर साउथ की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है. 60 करोड़ के बजट में बनी सैयारा को 4 करोड़ की लागत से बनी इस एनिमेटेड फिल्म ने छठे दिन कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. आइए, दोनों फिल्मों की कमाई और उनके प्रदर्शन के बारें में जानते हैं.

महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा है, जिसे अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है और होम्बले फिल्म्स व क्लेम प्रोडक्शन्स ने प्रस्तुत किया है. भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने अपनी शानदार VFX और भावनात्मक गहराई से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर  

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी बेल्ट से 5.5 करोड़, कन्नड़ से 14 लाख, तेलुगु से 2 करोड़ और तमिल से 5 लाख रुपये शामिल हैं. फिल्म का हिंदी वर्जन विशेष रूप से प्रभावशाली रहा है. पहले दिन 1.35 करोड़ रुपये से शुरूआत करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन 6.8 करोड़ और पांचवें दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की. छह दिनों में फिल्म ने भारत में कुल 37.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो इसे भारतीय एनिमेशन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क बनाता है. यह फिल्म हनुमान (2005) को पछाड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. 

सैयारा: रोमांटिक ड्रामा की चमक फीकी  

मोहित सूरी की डायरेक्टेड और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित सैयारा ने रिलीज़ के पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा को 400 करोड़ रुपये के वैश्विक कलेक्शन तक पहुंचाया. हालांकि, 13वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई, और इसने भारत में केवल 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो महावतार नरसिम्हा से 50 लाख रुपये कम है. कुल मिलाकर, सैयारा ने भारत में 273.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. 

फिल्म ने पहले 10 दिनों में 247.25 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन महावतार नरसिम्हा की रिलीज़ के बाद इसकी रफ्तार पर असर पड़ा. बुक माय शो पर टिकट बिक्री में भी महावतार नरसिम्हा ने सैयारा को पीछे छोड़ दिया, जिसमें पहले ने 78.3 हजार टिकट और बाद में 70.3 हजार टिकट बेचे.