Ben Stokes-Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन इस मैच का अंत जितना रोमांचक था, उतना ही विवादों से भरा रहा. रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की नाबाद 203 रनों की साझेदारी ने न केवल भारत को हार से बचाया, बल्कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी गुस्से से तिलमिला दिया.
स्टोक्स ने जडेजा से खेल खत्म करने की बात कही लेकिन जडेजा ने उनकी बात नहीं मानी. मैच के बाद स्टोक्स ने जडेजा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाया लेकिन जडेजा से नहीं मिलाया और इसका वीडियो भी सामने आया है.
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की स्थिति कमजोर थी, लेकिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए शानदार 203 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज अपने-अपने शतकों के करीब थे. मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन जडेजा और सुंदर ने खेल जारी रखने का फैसला किया. इस बात से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भड़क गए.
जैसे ही मैच ड्रॉ की ओर बढ़ा बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर से मैदान छोड़ने और खेल खत्म करने की बात कही. लेकिन जडेजा ने साफ इनकार कर दिया, क्योंकि वे अपने शतक से कुछ रन दूर थे. इस पर स्टोक्स गुस्से में आ गए और दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और ज़ैक क्रॉली भी इस बहस में कूद पड़े. स्टोक्स ने अपने मुख्य गेंदबाजों को बचाने के लिए जो रूट और ब्रूक को गेंदबाजी सौंप दी, जिससे मैच के आखिरी पल कुछ हास्यास्पद लगने लगे.
benstokes refused to handshake jadeja and washii
— sachin gurjar (@SachinGurj91435) July 27, 2025
😭😭#INDvsENGTest #INDvsEND pic.twitter.com/6RiL9eropB
जैसे ही जडेजा और सुंदर ने अपने-अपने शतक पूरे किए, भारतीय टीम ने इंग्लैंड और अंपायरों से बात कर खेल खत्म करने का फैसला किया. दोनों टीमें मैदान से बाहर निकलीं और खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. लेकिन इस दौरान एक नया विवाद सामने आया. नई फुटेज में दिखा कि बेन स्टोक्स ने पहले जडेजा से हाथ मिलाने से मना कर दिया. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर और अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया लेकिन जब जडेजा उनके पास आए, तो स्टोक्स ने मुंह फेर लिया.