नई दिल्ली: ऑनलाइन में आपको कई तरह के ऐसे ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म दिख जाएंगे जहां पर कई तरह के ऐसे ऐप होते हैं जिसके जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी होती है. इसमें कई बार बड़े- बड़े सितारे भी फंस जाते है. अब इस बीच महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. इसके लिए वहां पर आलिशान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा हैं कि उस शादी के कार्यक्रम में कई सितारों को भी परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था जिसके लिए 200 करोड़ का की राशि का भुगतान किया गया था. अब इस बीच ईडी ने हाल ही में मुंबई, कोलकाता, भोपाल के उन हवाला ऑपरेटरों के यहां रेड मारा है, जिन्होंने इस इवेंट के लिए फर्म को मोटी रकम भेजी थी. आपको बता दें कि इसमें कई सितारों का नाम है. ईडी ने जांच में यह भी पाया कि इस महादेव बुक ऐप और सट्टेबाजी का इस धोखाधड़ी मामले में छत्तीसगढ़ के कुछ राजनेता, पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के सहयोगियों का नाम भी आ रहा है.
आपको बता दें कि इस लिस्ट में नेहा कक्कड़, भारती सिंह, सुखविंदर सिंह, भारती सिंह और भाग्यश्री का नाम शामिल है. आप बता दें कि इन्हें परफॉर्म करने के लिए पेमेंट भी किए गए थे. ईडी इस मामले की जांच में जुटे हुए है और मामले का पूरा पता करा रहे हैं. आपको बता दें कि इन सितारों के अलावा भी कई नाम हैं जो हम आपको बताते हैं-
1. आतिफ असलम
2. राहत फ़तेह अली खान.
3. अली असगर
4. विशाल ददलानी
5. टाइगर श्रॉफ
6. नेहा कक्कड़
7. एली अवराम
8. भारती सिंह
9. सनी लियोन
10. भाग्यश्री
11. पुलकित
12. कीर्ति खरबंदा
13. नुसरत भरूचा
14. कृष्णा अभिषेक