menu-icon
India Daily
share--v1

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री के नामांकन में वाराणसी क्यों नहीं पहुंचे नीतीश कुमार ?

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे लेकिन बिहार के CM नीतीश कुमार बनारस नहीं पहुंचे. जानिए ऐसा क्या हुआ जो नीतीश कुमार ने नामांकन में शामिल न होने का फैसला लिया.

auth-image
India Daily Live
Pm Modi Nitish

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे. हालांकि, PM के नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे.

नामांकन में NDA के तमाम नेता

पीएम के नामांकन दाखिल के लिए गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के तमाम नेता पहुंचे थे. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पहुंचना था लेकिन वो नहीं आ पाए.

क्यों नहीं पहुंचे नीतीश कुमार?

बताया जा रहा है वाराणसी जाने के लिए नीतीश कुमार की पूरी तैयारी थी. मंगलवार को उनकी तबीयत सही नहीं लगने के कारण वह वाराणसी नहीं गए. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उनके तमाम कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया.

पत्नी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम स्थगित 

नीतीश कुमार स्वर्गीय पत्नी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया. हालांकि, वो पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने पर उनके अंतिम दर्शन के लिए जाएंगे.

पटना के रोड शो में हुए थे शामिल

रविवार को राजधानी पटना में प्रधानमंत्री ने पहली बार रोड शो किया था. पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए थे. इस दौरान एक तस्वीर काफी चर्चा में रही जिसमें वो हाथ में बीजेपी का सिंबल (कमल) रखे हुए दिखाई दे रहे थे.

पीएम ने दाखिल किया नामांकन

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है. इसमें उनके प्रस्वाक गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर बने. प्रधानमंत्री के साथ चुनाव अधिकारी के कमरे में सीएम योगी और 4 प्रस्तावक गए थे. यहां PM करीब 50 मिनट तक रहे.

पुष्प नक्षत्र में नामांकन

PM मोदी ने पुष्प नक्षत्र में 11.40 से 12.15 के बीच नामांकन दाखिल किया. इससे बाद वो रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट में 20 मिनट गंगा पूजन किया था और क्रूज से नमो घाट भी पहुंच थे. बाद में उन्होंने काल भैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया था.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!