New Delhi Lok Sabha Seat results 2024: बांसुरी स्वराज या सोमनाथ भारती, नई दिल्ली की जनता ने किसे जिताया?

New Delhi Lok Sabha Seat results 2024: सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में पहली बार उतरी हैं. वे अपनी मां की तरह की प्रभावी वक्ता हैं. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा इसी लोकसभा सीट की है.

Imran Khan claims
IDL

New Delhi Lok Sabha Seat results 2024: नई दिल्ली लोकसभा सीट के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बांसुरी स्वराज ने 78370 मतों के अंतर से जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से सोमनाथ भारती को 374815 वोट मिले. तो वहीं पर बांसुरी स्वराज को 453185 वोट मिले. 

क्या हैं स्थानीय मुद्दे?

नई दिल्ली, दिल्ली की सबसे चर्चित सीट बन गई है. नई दिल्ली में पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या बनी हुई है. सीवर, पार्किंग अब भी बड़ी समस्या है. अनियमित कॉलोनियों में रह रहे लोगों के लिए बिजली, पानी, पार्किंग और शिक्षा अब भी बड़ा मुद्दा है. एक तबका है जिसे बेहतर अस्पताल चाहिए. पूरे चुनाव में साफ-सफाई के मुद्दे भी हावी रहे. यहां राम मंदिर भी चुनावी मुद्दा है.

क्या हैं नई दिल्ली के जातीय समीकरण?

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण से ज्यादा विकास और राष्ट्रीयता के मुद्दे हावी रहे हैं. नई दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों का बोलबाला है, जिनकी आबाती करीब 10.3 प्रतिशत है.  पंजाबी सिख, 21 प्रतिशत हैं, उत्तराखंडी 0.2 प्रतिशत और अन्य जातियां 18.4 फीसदी हैं. नई दिल्ली में कुल 14 लाख वोटर हैं. मुस्लिम आबादी 6.1 प्रतिशत है, एससी वर्ग 21 प्रतिशत और सिख आबादी 3.08 प्रतिशत है.

2019 में कौन जीता था?

2019 के आम चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के दांवेदार मिनाक्षी लेखी ने बाजी मारी थी. इन्हें कुल 504,206 वोट मिलें जो कुल मतों का 54.77 फीसदी हैं. इनके विरोध में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय मकेन ने 2,47,702 वोट प्राप्त मिले. वही तीसरी विरोधी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ब्रिजेश गोयल को 150,342 वोट मिला.

लोकसभा सीट का क्या है इतिहास?

नई दिल्ली को देश की राजधानी होने का गौरव है. यह सीट साल 1951 में अस्तित्व आई. पुराना किला, लुटियंस जोन, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट और सुप्रीम कोर्ट जैसी इमारतें इसी लोकसभा क्षेत्र के भीतर आती हैं. इस लोकसभा सीट से सुचेता कृपालनी, बलराज मधोक, मेहर चंद खन्ना, अचल बिहारी वाजपेयी, कृष्ण चंद पंत, लाल कृष्ण आजवानी, राजेश खन्ना, जग मोहन, अजय माकन और मीनाक्षी लेखी जैसे दिग्गज नेता चुनाव लड़े हैं. 

India Daily